Bijapur Encounter: बीजापुर में फिर बड़ा एनकाउंटर, दो महिला समेत 5 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर होती रही फायरिंग...

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए. मुठभेड़ मद्देड़ जंगल क्षेत्र में हुई. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों ने दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि रविवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए. वहीं जांगला थाना क्षेत्र के जैगुर में आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए. 

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदेपारा-कोरंजेड गांवों के जंगल में सुबह उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के जवानों ने शनिवार को अभियान शुरू किया. 

Advertisement

दोपहर 3-4 बजे तक रुक-रुक कर होती रही गोलीबारी

आईजी ने कहा, "दोपहर 3-4 बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. घटनास्थल से 'वर्दी' पहने दो महिलाओं समेत पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए. हमने एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक 12 बोर राइफल, दो सिंगल शॉट राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल), एक मज़ल लोडिंग गन और विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया." उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. 

Advertisement

इस साल 14 नक्सली ढेर 

इसके साथ ही 2025 में राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे जा चुके हैं. नारायणपुर-दंतेवाड़ा-बीजापुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों द्वारा 6 जनवरी को समाप्त हुए तीन दिवसीय नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए. 9 जनवरी को सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. इससे पहले 3 जनवरी को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. पुलिस के अनुसार पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इस साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और उनके चालक की मौत हो गई थी.

Advertisement

आईईडी की चपेट में आए दो जवान 

बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के जैगुर में दो जवान प्रेसर आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए. दोनों जवानों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार दोनों आरओपी के लिए निकले थे. बता दें कि नक्सल प्रभावित बीजापुर में आईईडी धमाकों के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में बिजली,सीमेंट और CSR के लिए बड़ा निवेश करेगा अदानी ग्रुप, चेयरमैन ने CM से की मुलाक़ात

Topics mentioned in this article