बीजापुर में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली समेत 2 माओवादी ढेर

Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्ललियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली की ढेर होने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर (Bijapur Naxal Encounter) हुआ है. सुरक्षाबलों और नक्ललियों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 माओवादी के ढेर होने की खबर है, जिसके शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही दो हथियार भी बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक,  मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में 8 लाख की इनामी महिला माओवादी भी शामिल है. हालांकि सुरक्षाबलों और नक्ललियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.

8 लाख का इनामी नक्सली भी ढेर

ये मुठभेड़ आज सुबह से मद्देड थाना क्षेत्र के बददेपारा इलाके में चल रही है, जिसकी पुष्टि बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने की है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक महिला समेत दो माओवादी  शामिल हैं. वहीं घटनास्थल से मारे गए माओवादियों के शव और उनके साथ हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला माओवादी लीडर मनीला के मारे जाने की खबर है. मनीला माओवाद संगठन में DVCM पद पर पदस्थ थी. 

Advertisement

खबर अपडेट की जा रही है...