शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सीएम-डिप्टी CM ने दिया कंधा, बोले- नक्सलवाद के समूलनाश का संकल्प पूरा करेंगे 

CG News: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल नाश का अपना संकल्प हम पूरा करेंगे. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में शहीद हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवान को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह राज्य रवानगी से पूर्व अंतिम विदाई दी. 

मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मेहुल भाई की वीरता और देशभक्ति हमेशा याद रखी जाएगी.

Advertisement

दरअसल गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस घटना में अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई नंदलाल की शहादत हुई थी. उनके पार्थिव शरीर को माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर लाया गया. यहां सीएम साय ने पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए और उन्हें नमन किया.  

Advertisement

ये भी पढ़ें पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक और नक्सली ढेर

संकल्प पूरा करेंगे

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले एक साल से नक्सल विरोधी अभियान तेज हुआ है और हमारे जवानों ने नक्सलवाद से डटकर मुकाबला कर बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल नाश का अपना संकल्प हम पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग करेगी. कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई का बलिदान  वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सर्वोच्च परंपरा को दर्शाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवराजू का आखिरी खत...DRG फोर्स निकालकर मार देगी, जहां भी हो छुप जाओ

Topics mentioned in this article