Naxal Attack in Chhattisgarh: बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आने से दो जवान घायल

Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों के हमले में दो जवान घायल हो गए हैं.नक्सलियों ने IED लगा रखी थी जिसकी चपेट में आने से जवान घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Naxalite Attack in Chhattisgarh: नक्सलियों ने एक बार फिर से जवानों पर अटैक किया है.

Naxalite in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां नक्सलियों की लगाई IED की चपेट में आकर दो जवान घायल हो गए हैं. यहां के गंगालूर थानाक्षेत्र के पीडिया के जंगलों में प्रेशर IED की चपेट में आने से STF के जवान घायल हो गए. दोनों घायल जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

SP जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की 

घायल जवान को लेकर कैंप लेकर पहुंचने वाले हैं जवान. SP जितेंद्र यादव ने इस घटना की पुष्टि की है. इस क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी, इसी दौरान जवान आईईडी की चपेट में आ गए. घायल जवानों के नाम शिवलाल मंडावी और मिथलेश कारम बताया जा रहा है. इस घटना के बाद सर्चिंग और तेज कर दी गई है.

ये भी पढ़ें MP News : खंडवा के ओंकारेश्वर बांध में तैरते सोलर प्लांट को बड़ा नुकसान, 1.2 मेगावाट के पैनल हवा से पलटे