Breaking
News

भाटापारा के विधायक इन्द्र साव की कार दुर्घटनाग्रस्त, सोनभद्र में परिवार सहित घायल

Bhatapara MLA Indra Sao Accident: छत्तीसगढ़ के भाटापारा से कांग्रेस विधायक इन्द्र साव की गाड़ी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे में विधायक, उनकी पत्नी और अन्य परिजन घायल हो गए हैं. परिवार प्रयागराज  प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा था. घायलों का सोनभद्र के अस्पताल में इलाज जारी है. 

भाटापारा से कांग्रेस विधायक इन्द्र साव के परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई कार दुर्घटना ने सबको झकझोर दिया. विधायक अपने परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान और धार्मिक दर्शन के लिए कार से यात्रा कर रहे थे. रास्ते में सोनभद्र के बम्हनी इलाके के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में विधायक इन्द्र साव, उनकी पत्नी और कार में सवार अन्य लोगों को चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को राहत दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

विधायक और उनके परिवार का इलाज सोनभद्र के एक स्थानीय अस्पताल में जारी है. चिकित्सकों के अनुसार, सभी की हालत स्थिर है, लेकिन वे अभी भी निगरानी में हैं. एक्स-रे और अन्य जांच की जा रही है. दुर्घटना के बाद सोनभद्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. परिवार के साथ हुई इस घटना की खबर सुनकर भाटापारा और कांग्रेस पार्टी में चिंता का माहौल है. स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने विधायक और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

ये भी पढ़ें CG: दाल मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए की दाल और बेसन का हुआ नुकसान!

पत्नी को आई कंधे में चोट

महाकुंभ में शामिल होने जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र साव का वाहन प्रयागराज पहुंचने के पहले सोनभद्र के पास दुर्घटना का शिकार हो गई है. जिसमें परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं. वहीं बताया जा रहा है कि विधायक की पत्नी को कंधे में गंभीर चोट लगी है. परिवार इस दुर्घटना में बाल बाल बच गया और सुरक्षित है. घटना की पुष्टि भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने किया है.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में बिजली,सीमेंट और CSR के लिए बड़ा निवेश करेगा अदानी ग्रुप, चेयरमैन ने CM से की मुलाक़ात

ये भी पढ़ें नगरीय निकाय चुनाव लड़ना है तो कांग्रेसी पार्षदों को देना होगा 5 महीने का वेतन, PCC चीफ के फरमान के बाद मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा ! 


 

यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.

Topics mentioned in this article