Power Cut During Water Supply: राजधानी रायपुर के निगम क्षेत्र में पानी की सप्लाई के दौरान निगम कमिश्नर ने बिजली की कटौती की सिफारिश की है. नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने गर्मी में बढ़ी पानी की किल्लत से निपटने के लिए बिजली विभाग से पानी की आपूर्ति के दौरान यह कदम उठाने का अनुरोध किया है.
Indian Mother-Pakistani Father: 'पाकिस्तानी बहू समरीन की अपील, पति दुबई में हैं, बच्चों को अकेले पाकिस्तान कैसे भेजूं
सुबह और शाम नल खुलने के समय होगा पावर कट
निगम कमिश्नर विश्वदीप ने राजधानी क्षेत्र में पानी की बढ़ती किल्लतों को दूर करने के लिए सुबह-शाम आधे घंटे बिजली कटौती का अनुरोध किया है. पत्र में 1 मई से 15 जून 2025 तक पानी आपूर्ति के दौरान बिजली कटौती की सिफारिश की गई है. इससे रोजाना सुबह और शाम नल खुलने के समय आधे घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी.
निगम क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में नहीं होगी कटौती
रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम आयुक्त द्वारा सीएसईबी को लिखे पत्र में राजधानी के निगम क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों को छोड़कर बस्तियों में बिजली कटौती की सिफारिश की गई है. इस तरह राजधानी के 70 वार्ड में स्थित पॉश इलाके में कटौती नहीं होगी, जबकि अन्य वार्ड में पानी आपूर्ति के दौरान बिजली सुबह और शाम आधे घंटे के लिए काटी जाएगी.
Bhopal College Rape & Blackmailing Case: बड़ा खुलासा! छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज पोर्न साइट्स पर बेचने वाला था गैंग सरगना फरहान
Fake Officer: चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा फर्जी अधिकारी, ग्रामीणों ने दबोचकर सिखा दिया सबक
1 मई से15 जून तक बिजली कटौती का दिया सुझाव
निगम आयुक्त द्वारा बिजली कंपनी को लिखे पत्र में राजधानी रायपुर के निगम क्षेत्र में 1 मई से 15 जून तक पानी आपूर्ति के दौरान बिजली कटौती की सिफारिश की गई है. माना जा रहा है कि पानी सप्लाई के दौरान लोग टुल्लू पम्प का उपयोग न कर पाए इसलिए सीएसईबी से बिजली कटौती का प्रस्ताव दिया है.
गर्मी में पानी की किल्लत से निपटने के लिए कदम
रायपुर नगर निगम ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से निपटने के लिए यह कदम उठाया है. इससे आज यानी 1 मई से 15 जून 2025 तक शहर के कई इलाकों में रोजाना सुबह और शाम नल खुलने के समय आधे-आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी. सुबह 6:15 से सुबह 6:45 तक और शाम 6:15 से शाम 6:45 तक बिजली नहीं आएगी.
MP कांग्रेस के नेताओं को A नाम से बार-बार आ रहे हैं कॉल, लीडर्स को दी जा रही गंदी-गंदी गाली..
टुल्लू पंप के अत्यधिक इस्तेमाल से जल आपूर्ति बाधित
नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने पत्र लिखकर जारी निर्देश में कहा है कि गर्मियों में लोग टुल्लू पंप के अत्यधिक इस्तेमाल से जल आपूर्ति बाधित हो रही है, खासकर अंतिम छोर के क्षेत्रों में ऐसा अक्सर होता है. इस कारण अस्थायी जल संकट की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें-Jahaz Temple:17 सालों में तैयार हुआ मंदसौर का अनोखा 'जहाज मंदिर', प्रदेश का पहला पानी में चलता फिरता मंदिर