Chhattisgarh : बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोग लापता, प्रशासन ने दो दिनों के बाद जारी की सूची, यहां देखें नाम 

Bemetara News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 8 लोग लापता हुए हैं. घटना के दो दिनों के बाद आखिरकार प्रशासन ने लापता लोगों की सूची जारी कर दी है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bemetra gunpowder factory blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा  के बोरसी-पिरदा  में हुए ब्लास्ट (Bemetara Blast) में 8 मजदूरों का अब भी सुराग नहीं मिल सका है. प्रशासन ने इन्हें लापता बताते हुए इनमें नामों की सूची जारी कर दी है. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से लापता परिजनों को तात्कालिक सहायता की रूप में 5 लाख  रुपए प्रदान किया जा रहे हैं 

दो दिन पहले हुआ था हादसा 

दरअसल 25 मई शनिवार को  बेरला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बोरसी-पिरदा गांव में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था. इसके बाद कितने लोग लापता है यह वास्तविक जानकारी नहीं मिल पा रही थी. रविवार की देर रात तक सेना की मदद से मलबा हटाने का काम पूरा हुआ. इसके बाद  बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी कि इस ब्लास्ट में 8 लोग लापता हैं. इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है. 

 ये भी पढ़ें PHOTO: जहां 8 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, वहां दिखा ऐसा मंजर, देखें तस्वीरें

ये लोग हैं लापता 

प्रशासन ने जिन लोगों की सूची जारी की है उनमें पुष्पराज देवदास पिता हीरा लाल,  रामकिशुन ध्रुव पिता राजकुमार, भीषम साहू पिता संतोष साहू, नीरज ध्रुव पिता जयकुमार ध्रुव, नरहर यदु पिता महान सिंह ध्रुव, विजय गंधर्व पिता मुन्ना देवदास, शंकर यादव पिता चूरावन यादव, लोकनाथ यादव पिता तुला राम हैं. सेवक राम की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जबकि इस घटना में घायल हुए 6 लोगों का रायपुर में इलाज चल रहा है. फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से लापता परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 5 लाख  रुपए प्रदान किए जा रहे हैं 

ये भी पढ़ें Super Exclusive Interview: NDTV से बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM- माओवादी खुद बताएं उन्हें कैसा पुनर्वास चाहिए, हम तैयार हैं

Advertisement
Topics mentioned in this article