16 पटवारी और जनपद पंचायत CEO के खिलाफ एक्शन,कारण बताओ नोटिस जारी, SIR कार्य में लापरवाही का मामला

Chhattisgarh SIR: बेमेतरा जिले में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने रविवार को 16 पटवारी और एक जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Bemetara SIR: भारत निर्वाचन आयोग छत्तीसगढ़  समेत 12 प्रदेशों में एक साथ मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) चला रहा है. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावली का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान (Special Intensive Revision) का पहला चार नवंबर से शुरू हो चुका है.

वहीं कुछ पटवारी और जनपद पंचायत सीईओ इस काम में लापरवाही बरतते हुए नजर आए. हालांकि इससे नाराज होकर जिला निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने रविवार को 16 पटवारी और एक जनपद पंचायत सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

16 पटवारी को नोटिस जारी

अनुविभागीय अधिकारी व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्य करने वाले 16 पटवारी को SIR  के कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है. 9 नवंबर को नोटिस जारी करते हुए 10 नवंबर शाम तक अपने जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

मैपिंग और ऑनलाइन एंट्री में लापरवाही

जिले में कार्यरत पटवारी को सुपरवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्हें सौंपे गए जिम्मेदारियां का निर्वाह सही नहीं किया. उन्हें मैपिंग और ऑनलाइन एंट्री कर की जिम्मेदारी बढ़ती गई थी, लेकिन इनके कारण कार्य का प्रगति बहुत ही धीरे है. जिसके चलते संक्षिप्त गहन निरीक्षण का कार्य प्रभावित हो रहा है.

Advertisement

जिले में SIR का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.  इस प्रक्रिया के तहत स्वच्छ और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करने की आधारशिला रखी जा रही है. इस कार्य के अंतर्गत भौगोलिक विभाजन की मैपिंग व नए मतदाताओं के नाम जोड़ना अमृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम को हटाना और प्रविष्टियों में सुधार की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जा रही है. यह केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है बल्कि लोकतंत्र की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह अनिवार्य है और इसमें जो लापरवाही की जा रही है इसी बात से नाराज होकर निर्वाचन अधिकारी ने सभी को नोटिस जारी किया है.

प्रशासनिक आदेश व निर्देशों की अवहेलना का भी आरोप

निर्वाचन अधिकारी की ओर से 31 अक्टूबर तक सभी संबंधितों को गणना पत्रक वितरण करने और अनिवार्य रूप से ऑनलाइन इंटरेस्ट सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे. इन सभी पटवारी ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में मैपिंग कार्य का एक प्रतिशत भी लक्ष्य पूरा नहीं किया है. प्रशासनिक रिपोर्ट एवं इस प्रगति को अत्यंत असंतोष जनक बताया गया है और उनके इस कार्य को लेकर उन्हें पहले ही ट्रेनिंग के माध्यम से समझाइए जा चुकी थी. उसके बाद भी यह लापरवाही की गई है.

Advertisement

जनपद पंचायत सीईओ को भी नोटिस

बेमेतरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. दरअसल, 9 नवंबर को ग्राम पंचायत कंतेली के औचक निरीक्षण के दौरान BLO के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सचिव व वालंटियर की ओर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं दिया जा रहा है, जिसकी पुष्टि ग्राम वासियों ने की. निर्वाचन अधिकारी ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव व वालंटियर को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी नहीं करने को लेकर नाराजगी व्यक्त किये हैं.

स्वयं उपस्थित होकर देना होगा जवाब

SIR कार्य लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई देखी जा रही है. साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्य में अगर लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जिन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है वो स्वयं उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh SIR: छत्तीसगढ़ में SIR ने पकड़ी रफ्तार, 6 दिनों में करीब 43 लाख मतदाताओं तक पहुंचे बीएलओ, बांटे गणना प्रपत्र

Topics mentioned in this article