चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र बघेल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 माह में रकम दुगनी करने का दिखाया था सपना

Bemetara Chit Fund Company: साईं प्रकाश चिटफंड कंपनी के तीन डायरेक्टर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं मुख्य आरोपी डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह बघेल को पुलिस तलाश कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chit Fund Company Director Arrested: बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने रकम दुगना होने का प्रलोभन देकर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेंद्र बघेल को गिरफ्तार किया है. डायरेक्टर ने जिले के सैकड़ों लोगों को साइन प्रकाश कंपनी के द्वारा 6 माह में रकम दुगना करने व 12% ब्याज देने का प्रलोभन दिया था, जिसके चलते निवेशकों ने बड़ी संख्या में अपने मेहनत की कमाई की पूंजी को निवेश कर दिया था.

पैसा इकट्ठा करने के बाद आरोपी कंपनी बंद कर हो गया फरार

चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर ने लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए, जिसके चलते लोगों ने इस कंपनी में अपनी रकम डाली. लगभग एक से डेढ़ साल तक यह कंपनी चलती रही. जब पूरे पैसे इकट्ठे हो गए तो अचानक कंपनी बंद कर डायरेक्टर पुष्पेंद्र बघेल फरार हो गया. इसको लेकर लगातार निवेशकों ने संपर्क किया. कुछ दिनों तक मोबाइल फोन चालू रखा, लेकिन उसके बाद मोबाइल फोन को भी बंद कर दिया. जिसके बाद कोई जवाब नहीं आया. धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद निवेशकों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.

सिटी कोतवाली में 2017 में मामला दर्ज

बेमेतरा शहर के रहने वाले धीरेंद्र सिंह साहू को जब धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने 16 अप्रैल 2017 को सिटी कोतवाली पहुंचकर साई प्रकाश कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई.

तीन डायरेक्टर पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

साईं प्रकाश चिटफंड कंपनी के तीन डायरेक्टर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें मृगेंद्र सिंह बघेल धीरेंद्र प्रताप सिंह और रणविजय सिंह बघेल का नाम शामिल है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया. फिलहाल ये सभी जेल में बंद हैं. वहीं प्रकरण के मुख्य आरोपी डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह बघेल और अन्य आरोपी शरारती की तलाशी की जा रही थी. पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी रीवा के जेल में बंद है.

Advertisement

प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को बेमेतरा लाया गया

बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि आरोपी केंद्रीय जेल रीवा (मध्य प्रदेश) के जेल में बंद है, वैसे ही पुलिस न्यायालय पहुंच गई और कोर्ट की अनुमति के बाद उसे प्रोटेक्शन वारंट पर रीवा जेल से बेमेतरा लाया गया. बता दें कि आरोपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल मध्य प्रदेश के शहडोल के थाना-ब्यौहारी के ग्राम सेमरपाखा का रहने वाला है.

ये भी पढ़े: Vyapam scam: व्यापमं कांड के आरोपी अवधेश भदौरिया को CBI ने पकड़ा, 13 साल से था फरार

Topics mentioned in this article