बेमेतरा: मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 38 वाहनों पर के खिलाफ चालानी कार्रवाई, 15000 रुपये का लगाया गया जुर्माना

Bemetara Challan Action: बेमेतरा पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने, बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की गई है. इस दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 38 वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: बेमेतरा पुलिस की ओर से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस ने कार्रवाई की. यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

15 हजार की समन शुल्क लिया गया

यातायात पुलिस विभाग की ओर से नियमों का पालन नहीं करने वाले 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण तैयार करते हुए चालानी कार्रवाई की गई.  बता दें कि इस चालानी कार्रवाई में 15000 की राशि वसूली गई है.

ब्लैक फ़िल्म स्वयं उतारे

ब्लैक फिल्म लगे वाहनों को लेकर शक्ति दिखाते हुए यातायात पुलिस ने शीशे से स्वयं सभी ब्लैक फिल्मों को उतारा. इस दौरान वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही चेतावनी भी पुलिस ने दी.

आम नागरिकों से खास अपील

यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खालको ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी सब दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है. आमजनों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की टीम शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और जो नियम तोड़ता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें. खास कर शराब के नशे में वाहन ना चलाएं. उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाने से एक्सीडेंट से स्वयं तो दुर्घटनाओं का शिकार होंगे. साथ ही पूरा परिवार भी बर्बाद हो जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़े:Naxalites Encounter: कांकेर मुठभेड़ में मारा गया सीतानदी एरिया कमेटी का कमांडर श्रवण, 8 लाख का था इनाम, दो अन्य नक्सली ढेर

Topics mentioned in this article