कल से शुरू होगा "बस्तर राइजिंग” अभियान, क्षेत्र की प्रतिभा, संस्कृति और संभावनाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

Bastar Rising Campaign : बस्तर की प्रतिभा, संस्कृति और संभावनाओं को राष्ट्रीय मंच देने के लिए बस्तर राइजिंग अभियान कल 8 अक्टूबर से शुरू होगा. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bastar Rising Campaign: छत्तीसगढ़ शासन  के जनसंपर्क विभाग और बस्तर संभाग के सभी जिलों के जिला प्रशासन  के संयुक्त प्रयास से “बस्तर राइजिंग” नामक विशेष अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान बस्तर संभाग के सातों जिलों में आयोजित किया जाएगा.

ये आयोजन होंगे 

इस अभियान का उद्देश्य बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशील क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना है. अभियान के दौरान विशेषज्ञों, युवाओं, शिल्पकारों और स्थानीय समुदायों के बीच संवाद, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे.

“बस्तर राइजिंग” का कारवां केशकाल, नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, चित्रकोट, बारसूर और जगदलपुर का भ्रमण करेगा. इस दौरान बस्तर की कला, हस्तशिल्प, कृषि, पर्यटन, खेल और शिक्षा से जुड़ी संभावनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा.

रायपुर में होगा समापन 

अभियान का समापन रायपुर में “हार्मोनी फेस्ट 2025” के रूप में होगा, जिसमें बस्तर की प्रेरक कहानियां, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जाएंगी. यह आयोजन “दिल मेला - दिल में ला” थीम पर आधारित होगा. 

Advertisement

ये भी पढे़ं "निर्वस्त्र कर न घुमाया तो नाम बदल देना..." महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया तो BJP नेता ने दी धमकी, पार्टी ने पद से हटाया 

Topics mentioned in this article