एक करोड़ की इनामी नक्सली सुजाता ने किया सरेंडर, साथियों और पति के मारे जाने के बाद पुलिस के सामने डाले हथियार

One Crore Rewardee Naxalite Surrender: एक करोड़ रुपये की महिला नक्सली सुजाता ने तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. ये छत्तीसगढ़ के बस्तर में सबसे ज्यादा सक्रिय रही है. आज दोपहर को तेलंगाना पुलिस प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा करेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नक्सली सुजाता ने तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है.

One Crore Rewardee Naxalite Sujata Surrendered: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. नक्सल संगठन को एक बार फिर से बहुत बड़ा झटका लगा है. नक्सलियों की सीसी मेंबर एक करोड़ रुपये की इनामी नक्सली सुजाता ने सरेंडर कर दिया है. नक्सली सुजाता ने तेलंगाना पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं.  आज शनिवार की दोपहर को तेलंगाना पुलिस  प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा करेगी. 

बढ़ा है दबाव

दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का ऐलान किया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. इसी अभियान के चलते बसवाराजू, बालकृष्णा जैसे एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ में मार गिराया है. इनके अलावा भी कई बड़े कैडर मारे गए हैं. इससे नक्सल संगठन को बहुत बड़ा झटका लगा है. इसी बढ़ते दबाव के चलते नक्सली इलाका छोड़कर भाग रहे हैं. ऐसे में नक्सली सुजाता ने भी तेलंगाना में जाकर सरेंडर किया है. 

सुजाता का पति भा मारा गया

नक्सली सुजाता नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की इंचार्ज है. बस्तर में कई वर्षों से सक्रिय थी. सुजाता बंगाल में मारे गए नक्सली कमांडर किशनजी की पत्नी है. बताया जा रहा है कि पति और अन्य साथियों के मारे जाने के बाद सुजाता भी काफी घबरा चुकी थी. ऐसे में उसने तेलंगाना पुलिस के सामने जाकर सरेंडर कर दिया.  

ये भी पढ़ें प्रेमिका हत्याकांड: आरोपी की 3 पत्नियां, मृतक नंदिनी का 5वां रिलेशन, हत्या के मामले में जेल भी जा चुकी थी

Advertisement

ये भी पढे़ं एक्टर अक्षय कुमार व अन्य को हाईकोर्ट का नोटिस, फिल्म जॉली LLB-3 के गाने "भाई वकील है" पर आपत्ति का मामला

Topics mentioned in this article