सरेंडर करने कार में बैठकर पहुंचा एक करोड़ का इनामी नक्सली रुपेश, 210 साथियों संग CM साय के सामने डाल दिए हथियार

Naxali Rupesh Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. यहां नक्सली लीडर रुपेश सहित 210 नक्सलियों ने सीएम साय के सामने हथियार डाल दिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalite Rupesh And Team Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर है. यहां देश का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर हुआ है. यहां नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी कमेटी एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली रुपेश ने अपने साथियों के साथ सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने हथियार डाल दिए हैं. सीएम के सामने कुल 210 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 110 महिलाएं और 100 पुरुष हैं. मुख्य धारा में लौटने पर सीएम ने सभी नक्सलियों का स्वागत किया है. इन्हें संविधान की किताब और गुलाब के फूल भी भेंट किए गए. सरेंडर करने के लिए सभी नक्सलियों को बस के जरिए पुलिस ग्राउंड लाया गया था. जबकि एक करोड़ के इनामी नक्सली रुपेश को कार से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. 

ऐतिहासिक दृश्य देखने जुटी भीड़

लाल आतंक से मुक्त हो रहे बस्तर के इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी.  जिन नक्सलियों ने खौफ मचाकर रखा था उन्हें सरेंडर होते लोगों ने देखा. यहां संभागभर के पुलिस अफसर, नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे. सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से सरेंडर करने वाले इन नक्सलियों का स्वागत किया. 

इन कैडर्स के नक्सलियों का सरेंडर 

आज सीएम के सामने जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उसमें माड़ इलाके के कई नक्सली शामिल हैं. इनमें सीसीएम एक,  DKSZC 04 कैडर्स, रिजनल कमेटी मेंबर एक, DVCM 21,  ACM स्तर के 61 cadres,  पार्टी मेंबर्स 98 cadres,  PLGA मेंबर/ RPC मेंबर्स और  22 अन्य नक्सली हैं. 153 हथियारों के साथ नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें AK 47 राइफल, SLR राइफल, इंसास, इंसास  01 एलएमजी,303 राइफल, बीजीएल लांचर, 12 बोर, सिंगल शॉट हैं. 

कौन है नक्सली रुपेश ?

रुपेश को माओवादियों के मिलिट्री विंग का इंटिलिजेन्स चीफ कहा जाता है. दंडकारण्य सब जोनल कमेटी DKSZC का सीनियर लीडर रहा है. हाल में ही रूपेश को संगठन ने केंद्रीय कमेटी मेंबर के रूप में प्रमोट किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सलियों से खाली हो गया माड़ का इलाका! सरेंडर से पहले लीडर रुपेश बोला- न लोग बचे न संसाधन, ऐसे टूटी कमर

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान

Advertisement

Topics mentioned in this article