बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल द्वारा अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, लगातार अस्वस्थ रहने की वजह से मानसिक तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया. विधायक की पत्नी को घायल अवस्था में महारानी अस्पताल में भर्ती करया गया हैं, जहां इलाज जारी है. अस्पताल में तमाम कांग्रेसी नेता, अधिकारी और कोतवाली पुलिस अस्पताल में मौजूद हैं.
विधायक की पत्नी ने यह कदम मंगलवार दोपहर बाद उठाया था. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कौन हैं लखेश्वर बघेल
लखेश्वर बघेल का जन्म सन 1969 को हुआ था, जो छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वे बस्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित क्षेत्र है. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में 2023 का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया. लखेश्वर बघेल का जन्म बस्तर में हुआ. वे स्वर्गीय दुर्योधन बघेल के पुत्र हैं. उन्होंने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जगदलपुर से कला में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की.
वे बस्तर क्षेत्र की जनसमस्याओं और आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. निजी जीवन में दिसंबर 2025 में उनके परिवार पर हुए एक गंभीर हमले की घटना के बाद वे सुर्खियों में रहे, जिसके बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की.
नोट- यह खबर अपडेट की जाएगी.