मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों में आक्रोश, कहा- मामले की न्यायिक जांच हो

Journalist Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर राज्य भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Journalist Mukesh Chandrakar Murder: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर राज्य भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है. बिलासपुर के पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए न्यायिक जांच की मांग है. साथ ही और दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की भी मांग की है. 

पत्रकार संदीप करिहार ने राज्य सरकार से हत्याकांड पर न्यायिक जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि  इस घटना से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ उड़ी है, हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश पाण्डेय ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से जांच की मांग की. 

क्या है मामला? 

बता दें कि एक जनवरी से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई. चंद्राकर का शव सेप्टिक टैंक में मिला है. NDTV के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली रिपोर्ट के लिए जाने जाते थे. मुकेश चंद्रकार के मोबाइल की आखिरी लोकेशन के पास एक बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में शव मिला. पुलिस शव को बाहर निकालने के बाद मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.
 

ये भी पढ़ें: पीथमपुर के कई इलाकों में इंटरनेट बंद, बिगड़ते माहौल के बीच डीजीपी और एडीजी की हुई बैठक