Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र के ग्राम डोडीतुमनार में नवीन सुरक्षा और जन-सुविधा कैम्प की स्थापना की गई. यह पहल छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “नियद नेल्ला नार” (आपकी ओर रास्ता) के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण अंचलों को विकास और सुरक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है.
नक्सलवाद खात्मे में अहम रोल निभा रहे
घने जंगलों की कठिनाइयों और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों ने डोडीतुमनार में सफलतापूर्वक नया कैम्प स्थापित किया. यह कैम्प अब बीजापुर-गंगालूर-पीड़िया-तर्रेम मार्ग को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगा, जिससे आसपास के ग्रामीण इलाकों में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और संचार जैसी सुविधाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा.
नव स्थापित सुरक्षा कैम्प से ग्रामीणों को अब स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, शिक्षा, पीडीएस दुकानें, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क और पुल-पुलिया जैसी सुविधाएं सुगमता से मिल सकेंगी. यह कदम न केवल सुरक्षा की दृष्टि से अहम है, बल्कि स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने में सहायक होगा.
नक्सल उन्मूलन में बड़ी उपलब्धियां
बीजापुर जिले में पिछले दो वर्षों में नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है. वर्ष 2024 से अब तक जिले में 22 नए सुरक्षा कैम्प स्थापित किए जा चुके हैं. इन अभियानों के परिणामस्वरूप 650 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.196 नक्सली मुठभेड़ों में मारे गए हैं.995 माओवादी सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं.
वहीं हाल ही में बस्तर संभाग में 210 नक्सलियों के आत्मसमर्पण ने नक्सल-विरोधी अभियान को नई रणनीतिक सफलता प्रदान की है.
विकास की गति तेज
वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान अब तक 44 नए सुरक्षा कैम्प जिले में स्थापित किए जा चुके हैं. इनसे “नियद नेल्ला नार” योजना के तहत सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मोबाइल टॉवर और जन-सुविधाओं का तेज़ी से विस्तार हो रहा है. इस पहल से नक्सल प्रभावित बीजापुर अब विकास, शांति और सुरक्षा की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में लागू हुई क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से जीएसटी भुगतान की सुविधा, CM ने कही ये बात