तस्वीरें: 'नक्सलगढ़' में बस्तर का सबसे बड़ा खूबसूरत हिलस्टेशन, नजरों से था ओझल, अब बढ़ रहा पर्यटन

Kanker Tourist Hill Stations: बस्तर एक ऐसा क्षेत्र है जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य, आदिवासी संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल हैं जो आपको आकर्षित कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bastar Tourist Places: घने जंगलों से घिरे आदिवासी बाहुल्य बस्तर के उत्तर बस्तर की खूबसूरती को रचने में प्रकृति ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है. प्रकृति ने बस्तर में इतने मनमोहक स्थल रचे हैं, जिन्हें देखकर आपका मन हमेशा वहीं बसने को चाहेगा. मानसून के दिनों और ठंड के समय में बस्तर की खूबसूरती और भी मनमोहक हो जाती है. इसे निहारने हर साल हजारों की संख्या में देश के अलावा विदेशों से भी पर्यटक बस्तर पहुंचते हैं.

ऐसा ही उत्तर बस्तर कांकेर जिले की खूबसूरत वादियों में एक हिल स्टेशन छुपा हुआ है, जिसका नाम है धारपारुम (Dharparum). देखिए इस खूबसूरत हिल स्टेशन (Chhattisgarh Hill Stations) की तस्वीरें और जानिए इसके बारे में...

Advertisement

ऐसे पहुंचे धारपारुम

जिला मुख्यालय कांकेर से 40 किमी दूर कानागांव के पहाड़ी जंगलों में धारपारुम हिल स्टेशन (Dharparum Hill Station Kanker) स्थित है. यहां मुख्यालय से उसेली होते हुए पहुंचा जा सकता है. हालांकि यहां पहुचने के किए आपको 5 किमी कच्ची पगडंडी रास्तों को पार करना होगा, लेकिन जब इस कच्ची पगडंडी रास्तों को पार कर पहुंचेंगे तो इस धारपारुम हिल स्टेशन की खूबसूरती देख सारी थकान दूर हो जाएगी.

Advertisement

व्यू प्वॉइंट से दिखता है खूबसूरत नजारा

यहां पहुंचने पर आपको कई किलोमीटर दूर तक फैले पठार सा क्षेत्र मिलेगा. यहां का व्‍यू प्‍वॉइंट इस स्थान को और भी खास बनाता है. धारपारुम हिल स्टेशन पहुंच कर जब आप नजारा देखेंगे तो सामने कई छोटे-बड़े पहाड़ों की श्रेणियां आपका मन मोह लेंगी. काफी ऊंचाई पर स्थित इस हिल स्टेशन से प्रकृति का एक खूबसूरत नजारा नजर आता है, जिसे देख लोगों का मन गदगद हो जाएगा.

Advertisement

मानसून में बादलों से घिर जाता है इलाका

यहां पहुंचे लोगों ने बताया कि इस स्‍थान से कांकेर के ग्रामीण इलाके के गांवों को भी देखा जा सकता है. बरसात के दिनों में बादलों की घनघोर घटा और प्रकृति की मनोरम छठा के बीच यहां के सुंदर प्रकृतिक वादियां लोगों के मन को मोह लेती है. इससे लोग इस स्‍थान पर बार-बार आना पंसद करते हैं. यह स्थान केशकाल के टाटामारी से भी ज्यादा बड़ा और वृहद है. अगर इसे पर्यटन क्षेत्र के दृष्टि से विकसित किया जाए तो यह बस्तर क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा हिल स्टेशन के रूप में विकसित हो सकता है.

इस पर कांकेर कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर का कहना है कि आपके द्वारा धारपारुम हिल स्टेशन की जानकरी प्रदान की है, वह प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर जगह है. इस जगह सैलानियों के आने की भी बहुत ज्यादा संभावना है. स्थानीय वन समिति ने वहां कार्य भी कर रहा है. जिला प्रशासन ने इस जगह को अच्छे से डेवलप करेगा, ताकि सैलानी ज्यादा से ज्यादा आएं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हर दिन 3 मर्डर, 7 अपहरण; सदन में मचा हंगामा, कांग्रेस ने BJP को आंकड़ों में घेरा