Naxalites Encounter: अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर

Naxalites Encounter In Narayanpur: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां जवानों ने अबूझमाड़ के जंगल में 7 नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों ने सभी के शव भी बरामद कर लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites Encounter In Abujhmad: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर हुआ है. अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. इन सभी के शव भी बरामद कर लिए हैं. ये मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के बॉर्डर पर अबूझमाड़ के जंगल में गुरुवार की सुबह हुई है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है. 

दो दिनों से इलाके में थी फोर्स

दरअसल बस्तर पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना पर बस्तर से चार जिलों के जवानों को 10 दिसंबर को भेजा गया था. दो दिनों से जवानों की टीम जंगल में ही मौजूद थी. गुरुवार की सुबह टीम नक्सलियों की ठिकाने पर पहुंची और यहां मुठभेड़ हो गई. दोनों और से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. करीब 6-7 घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी हुई. जवानों ने जब इलाके की सर्चिंग की तो 7 नक्सलियों के शव मिले हैं. 

Advertisement
15 और 16 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर रहेंगे. इससे पहले बस्तर में नक्सल अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 

ये भी पढ़ें Naxal Encouter: अबूझमाड़ के जंगल में बड़े नक्सलियों को जवानों ने घेरा, दोनों ओर से हो रही है फायरिंग

Advertisement

बड़े कैडर हो सकते हैं 

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं. हालांकि जवानों की टीम अभी घटनास्थल पर ही है. इलाके की सर्चिंग की जा रही है. मारे गए नक्सलियों की संख्या भी बढ़ सकती है. मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के नक्सली भी हो सकते हैं. हालांकि जवानों के मुख्यालय लौटने के बाद नक्सलियों की पहचान की जा सकेगी. दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली हिड़मा के गांव जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह! डिप्टी CM ने बस्तर दौरे के कार्यक्रम का बताया पूरा शेड्यूल 

Topics mentioned in this article