Balrampur News : ममता हुई शर्मसार, झाड़ियों में मिली नवजात

ये घटना समाज से एक सवाल करने को मजबूर कर रही है- आखिर एक मां इतनी निर्मम कैसे हो सकती है? कैसे एक मां अपने कोख से जन्म लेने वाली बच्ची को घने जंगल के बीच झाड़ियां में मरने के लिए छोड़ सकती है?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बलरामपुर:

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के कोटसरी गांव के जंगल से एक हृदय विदारक घटना समाने आई है. यहां के जंगल में एक नवजात बच्ची लावारिश हालत में पायी गई है. ये घटना समाज से एक सवाल करने को मजबूर कर रही है- आखिर एक मां इतनी निर्मम कैसे हो सकती है? कैसे एक मां अपने कोख से जन्म लेने वाली बच्ची को घने जंगल के बीच झाड़ियां में मरने के लिए छोड़ सकती है?

क्या है मामला?

यह मामला छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले का है, जहां कोटसरी गांव के जंगल की झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली है. इस मासूम लाड़ली को जन्म देनी वाली निर्दयाी मां ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया था. लेकिन यहां पर "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" वाली कहावत चरितार्थ हुई. 

Advertisement

जंगल से गुजरते हुए लोगों को इस फूल सी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पास के गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी गई. ग्रामीणों ने तुरंत स्वास्थ्य और पुलिस विभाग से संपर्क करके उन्हें बुलाया. नवजात बच्ची की झड़ी में होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और तत्काल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर बच्ची का झाड़ियों से रेस्क्यू किया. इसके बाद नवजात बच्ची को सुरक्षित जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

डॉक्टर शांति नंदन कुजूर ने बताया कि बच्ची को जब लाया गया था तब उसके शरीर में कहीं-कहीं घास-पत्ते लगे हुए थे, जिसे तत्काल साफ करते हुए उसका इलाज शुरू किया गया. बच्ची अब खतरे से बाहर है.

समय पर लाने से बच गई जान

डॉक्टर ने कहा कि बच्ची को यहां पर समय से लाया गया, इसलिए उसकी जान बचाई जा सकी. चाइल्डलाइन की निगरानी में उसका देखरेख की जा रही है. वहीं इस मामले पर डवरा पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है और इसके माता-पिता की तलाश जारी है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है की बच्ची कहां से आई किसने यहां लाकर छोड़ा इसे पता लगाने के लिए पुलिस जुटी हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : उज्जैन: पीड़ित बच्ची को गोद लेने की पेशकश करने वाले इंस्पेक्टर ने कहा- उसकी चीखों ने मुझे झकझोर दिया