सास का नाम लाभार्थी सूची में जोड़कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ले रही थी राशि, 2 साल पहले मर चुकी थी महिला

Scam In Mahatari Vandan Scheme: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी दो वर्ष पूर्व मर चुकी सास का नाम योजना सूची में डालकर महतारी वंदन योजना की राशि ले रही थी. महतारी वंदन योजना में हो रही इस बड़ी धांधली का खुलासा इलाके के ग्रामीणों ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BALRAMPUR ANGANWADI WORKER, ADDED MOTHER-IN-LAW'S NAME IN SCHEME BENEFICIARY LIST

Mahtari Vandan Scheme: बलरामपुर जिले में महतारी वंदन योजना में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो साल पहले मर चुकी एक महिला को योजना का लाभ दिया जा रहा है. इससे महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हो रहे हैं. ये लापरवाही एक स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा की गई.

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी दो वर्ष पूर्व मर चुकी सास का नाम योजना सूची में डालकर महतारी वंदन योजना की राशि ले रही थी. महतारी वंदन योजना में हो रही इस बड़ी धांधली का खुलासा इलाके के ग्रामीणों ने किया है.

ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!

महिला बाल विकास विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने

मामला वाड्रफनगर विकासखंड के बेतो खास आँगनबाड़ी केंद्र का है. महतारी वंदन योजना लाभार्थी सूची में शामिल मृत महिला का नाम तब उजागर हुआ, जब ग्रामीणों ने जब सूची में उसका नाम देखा. सूची में मृत महिला का नाम शामिल था. ग्रामीणों ने विभाग की घोर लापरवाही के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

मृत महिला को दिया जा रहा महतारी वंदन योजना की राशि

महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही मृत महिला की शिकायत प्रशासन सक्रिय हो गया, मामले की तत्काल जांच के आदेश जारी किए गए. विभागीय अधिकारी पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द दोषियों की पहचान की जा सके और उचित कार्रवाई की जा सके. योजना का लाभ ले रही महिला दो वर्ष पूर्व मर चुकी है.

ये भी पढ़ें-'कैबिनेट मंत्री मेरा समधी है' बोलकर आरोपी ने युवक को मारी थी गोली, विरोध में 6 घंटे ठप रहा हाइवे, जानें मामला?

Advertisement

ये भी पढ़ें-Brother Killed Brother: पत्नी के साथ बड़े भाई को संबंध बनाते देख लिया था छोटा भाई, इस तरह किया रिश्ते का खून