बेरहम पति, जल्लाद सास-ससुर... हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले गए सलाखों के पीछे  

Balrampur News: प्रदेश में एक तरफ महिला उत्पीड़न के खिलाफ कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन बलरामपुर से यह जो मामला सामने आया है यह बहुत ही झकझोरने वाला है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले एक बार फिर से रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है. बहु को एक सप्ताह बंधक बनाकर मुंह पर कपड़ा डाल और गर्म सलाखों में शरीर को जलाने, फिर गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में  पति और सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी अब सलाखों के पीछे हैं. 

ये है मामला 

पूरा मामला जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र इलाके में आने वाले शारदा पुर गांव का है. जहां के रहने वाले आकाश तिवारी जो की वाड्रफनगर में शासकीय संस्था चाणक्य अकैडमी का संचालन करता है.  पिछले कुछ दिनों से अपनी पहली पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. अपने माता-पिता के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी प्रियंका तिवारी के साथ पिछले कई दिनों से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा था.

Advertisement

इस काम में महिला के साथ ससुर भी महिला के पति के साथ बराबर हाथ बंटा रहे थे, वहीं महिला ने इस मामले से क्षुब्ध होकर किसी तरह अपनी जान बचाकर थाना पहुंचने में सफल हुई. यहां अपने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. 

Advertisement

 पीड़ित महिला प्रियंका तिवारी और आकाश तिवारी की साल 2016 को शादी हुई थी. लेकिन कुछ साल बीत जाने के बाद उसके ससुराल वाले नहीं रखना चाहते थे. पति का किसी और लड़की से अफेयर था. फिर जो हुआ उसे आप भी सुनकर सब जाएंगे जी हां बीते एक सप्ताह से घर में बंधक बना कर रखा था और गर्म सलाखों में उसके शरीर पर कई जगह जलाया गया. इतना ही नहीं  महिला को उसके पति और ससुराल पक्ष वालों के द्वारा गर्म पानी में डुबोकर जान से मारने की कोशिश भी की. 

ये भी पढ़ें दरिंदगी: विवाहिता को ससुराल वालों ने गर्म सलाखों से दागा, गर्म पानी में डुबोया, एक हफ्ते तक बनाया बंधक

Advertisement

दहेज के लिए भी किया गया था प्रताड़ित 

प्रदेश में एक तरफ महिला उत्पीड़न के खिलाफ कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन बलरामपुर से यह जो मामला सामने आया है यह उन तमाम प्रयासों को तार तार कर रहा है.  पीड़ित महिला ने अपनी मीडिया से अपने ऊपर बीती सारी बातों को साझा किया. साथी पूरे मामले को लेकर एसडीओपी ने बताया कि दहेज के लिए भी महिला को प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल महिला के पति सहित सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें "सांसद और सामरी विधायक ने किया है 2 करोड़ का बैंक घोटाला..." कांग्रेस के इस नेता ने लगाए गंभार आरोप 

Topics mentioned in this article