अस्पताल में ड्रेसिंग करता मिला पोस्टमार्टम करने वाला कर्मचारी, जिला स्वास्थ्य केंद्र की खुली पोल

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का मामला सामने आया है. यहाँ पोस्टमार्टम करने वाला कर्मचारी ड्रेसिंग और टांके लगाने का काम कर रहा है, क्योंकि अस्पताल में ड्रेसर की कमी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर

Balrampur Government Hospital: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का एक नया मामला सामने आया है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में पोस्टमार्टम करने वाला युवक ड्रेसिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.
NDTV के कैमरे मे यह लापरवाही कैद हुई है. यहां ड्रेसिंग करने वाला युवक बीएमओ साहब के आदेश का हवाला दे रहा है. वहीँ बीएमओ का कहना है कि मजबूरी मे ऐसा कर रहे हैँ. 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर के ड्रेसिंग रूम में घायल पड़ी एक महिला को टांके लगाने वाला युवक असल में पोस्टमार्टम करने कता काम करता है. अजय इमलिया नाम के इस शख्स की पोस्टिंग पोस्टमार्टम के लिए हुई है. लेकिन अस्पताल मे वह ड्रेसिंग करता हुआ दिखाई दिया.

Advertisement

इलाज भगवान भरोसे...

अब आप सोच सकते हैँ कि पीएम करने वाला युवक ज़ब किसी की ड्रेसिंग करेगा तो टाँके किस तरह लगाएगा. नयुवक ने कहा कि बीएमओ साहब के कहने पर वो ऐसा कर रहा है.

Advertisement

क्या बोले डॉक्टर? 

घायल महिला का इलाज कर रहे डाक्टर से जब इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया, अस्पताल का ड्रेसर कल से गायब है. वह अस्पताल नहीं आ रहा है. वो खुद इस बात को कह रहे हैँ कि पोस्टमार्टम करने वाले युवक से ड्रेसिंग करा रहे हैँ. उन्होंने कहा कि बीएमओ साहब को उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है. वहीँ मामले मे बीएमओ ने कहा कि इस अस्पताल में सालों से ड्रेसर की समस्या बनी हुई है. मजबूरी में वो पोस्टमार्टम करने वाले युवक से ड्रेसिंग और टांके लगवा रहे हैँ.

Advertisement

सरकारी अस्पताल का ऐसा है हाल 

एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लाख दावे करती है लेकिन राजपुर के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकारी अस्पताल में मरीजों का ट्रीटमेंट कैसे होता है. 

ये भी पढ़ें Transfer: तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का हुआ ट्रांसफर, जानें किसे कहां भेजा गया ?