Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के मौजूदा सरकार में कृषि मंत्री राम विचार नेताम के इलाके में बीजेपी समर्थित पूर्व सरपंच ने एक ग्रामीण का बकरा चोरी कर लिया. पीड़ित को न्याय देने की बजाए सरपंच ने उसे धमकाया. पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी हुई है तब जाकर पीड़ित ग्रामीण को न्याय मिल सका है. पूर्व सरपंच की यह करतूत जिले में सुर्खियों में है.
ये है मामला
दरअसल जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के पीपरपान पंचायत का में पूर्व बीजेपी सरपंच मानिकचंद गांव के रहने वाले रामकेश्वर सिंह का बकरा चोरी कर ले गया और दूसरे के घर पर रख दिया था. पीड़ित रामकेश्वर सिंह जब शाम के वक्त अपने बकरियों को घर ले जाकर गिनती की तो एक बकरा गायब था. फिर बहुत पता खोजबीन करने के बाद पता चला कि उसके बकरे को पूर्व सरपंच मानिकचंद ने चुराया है. रामकेश्वर ने मानिकचंद से उसका बकरा मांगा.
पीड़ित ने आरोप लगाया कि सरपंच धर्मजीत ने उल्टे रामकेश्वर को ही धमकी दी कि पंचायत रोकना होगा अन्यथा जहां से पैसा लेना है तुम ले सकते हो. रोजगार सहायक सचिव जमुनालाल अपने भाई पूर्व सरपंच मानिकचंद का पक्ष लेकर पीड़ित को धमकाया और पैसा देने से साफ तौर पर मना कर दिया. इस पूरे मामले से परेशान हुए रामकेश्वर ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित को न्याय मिला और उसे अपने बकरे का उचित दाम मिला
ये भी पढ़ें बड़े भाई ने छोटे को पीट-पीटकर मार डाला, इस विवाद के बाद हुआ था खून सवार