ग्रामीण के घर से बकरा उठाकर ले गया पूर्व सरपंच, न्याय मांगा तो पीड़ित को ही धमका रहा है सरपंच , पुलिस ने लिया ये एक्शन    

Chhattisgarh News: बलरामपुर जिले में एक ग्रामीण के बकरा की चोरी का मामला सामने आया है. इसके आरोप बीजेपी के समर्थित पूर्व सरपंच पर लगे हैं. आरोप ये भी है कि इस पूरे मामले में वर्तमान सरपंच ने पीड़ित को न्याय देने की बजाए बकरा चोरी करने वाले का पक्ष लिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के मौजूदा सरकार में कृषि मंत्री राम विचार नेताम के इलाके में बीजेपी समर्थित पूर्व सरपंच ने एक ग्रामीण का बकरा चोरी कर लिया. पीड़ित को न्याय देने की बजाए सरपंच ने उसे धमकाया. पूरे मामले की शिकायत पुलिस से भी हुई है तब जाकर पीड़ित ग्रामीण को न्याय मिल सका है. पूर्व सरपंच की यह करतूत जिले में सुर्खियों में है.

ये है मामला

दरअसल जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के पीपरपान पंचायत का में  पूर्व बीजेपी सरपंच मानिकचंद गांव के रहने वाले रामकेश्वर सिंह का बकरा चोरी कर ले गया और दूसरे के घर पर रख दिया था. पीड़ित रामकेश्वर सिंह जब शाम के वक्त अपने बकरियों को घर ले जाकर गिनती की तो एक बकरा गायब था. फिर बहुत पता खोजबीन करने के बाद पता चला कि उसके बकरे को पूर्व सरपंच मानिकचंद ने चुराया है.  रामकेश्वर ने मानिकचंद से उसका बकरा मांगा. 

Advertisement
लेकिन उसने इसकी बजाए पैसे देने की बात कही. सप्ताहभर बीत जाने के बाद भी जब बकरा यै उसका पैसा नहीं दिया तो पीड़ित ने अपनी बात ग्राम पंचायत में रखी. बैठक हुई लेकिन सरपंच धर्मजीत, रोजगार सहायक, बकरा ले जाने वाला पूर्व सरपंच कोई भी नहीं पहुंचा. 

पीड़ित ने आरोप लगाया कि सरपंच धर्मजीत ने उल्टे रामकेश्वर को ही धमकी दी कि पंचायत रोकना होगा अन्यथा जहां से पैसा लेना है तुम ले सकते हो. रोजगार सहायक सचिव जमुनालाल अपने भाई पूर्व सरपंच मानिकचंद का पक्ष लेकर पीड़ित को धमकाया और पैसा देने से साफ तौर पर मना कर दिया. इस पूरे मामले से परेशान हुए रामकेश्वर ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित को न्याय मिला और उसे अपने बकरे का उचित दाम मिला

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके

Advertisement

ये भी पढ़ें बड़े भाई ने छोटे को पीट-पीटकर मार डाला, इस विवाद के बाद हुआ था खून सवार

Topics mentioned in this article