जिपं अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग, इस बात से भड़के समाज ने खोल दिया मोर्चा

CG News: बलौदाबाजार जिले में आज मंगलवार को जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण के पहले बवाल मच सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ सतनामी समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है. मंगलवार को जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण के पहले बवाल मच सकता है. 

ये है मामला 

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के सम्मान समारोह का आयोजन आज बलौदाबाजार में होगा. इसे लेकर जिले के सरपंचों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है. ग्राम खैरी के पंच मुन्ना कोसले को भेजे गए आमंत्रण पत्र में अपमान जनक शब्द का प्रयोग किया गया. इस बात को लेकर सोमवार को खूब बवाल हुआ. इस आमंत्रण पत्र का विरोध किया गया.  देर रात बलौदा बाजार कोतवाली में विरोध होता रहा.  

ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद भी बरामद

समाज के लोगों ने जताया विरोध 

सतनामी समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए जिला पंचायत के अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. सोमवार की देर रात को ही कोतवाली थाने में इसके लिए आवेदन दे दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सतनामी समाज के लिए हरिजन शब्द का उपयोग किया गया है. सतनामी समाज ने उपयोग किए गए हरिजन शब्द पर आपत्ति जताई है. शिकायती आवेदन पत्र की पुलिस जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें आज फिर ढेर हो सकते हैं नक्सली! दंतेवाड़ा के जंगल में सुरक्षा बलों के जवानों ने घेरा, चल रही है भीषण मुठभेड़

Advertisement

Topics mentioned in this article