"कांग्रेस के नेता ने घर में घुसकर मेरे ससुर को खूब मारा..." किसान की आत्महत्या के बाद बहु ने दर्ज कराई FIR  

CG Crime News: बलौदाबाजार में एक किसान आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य का पति और कांग्रेस का नेता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटगी में कांग्रेस नेता की दबंगई देखने को मिली. जिला पंचायत सदस्य के पति योगेन्द्र विमल देवांगन ने घर में घुसकर मारपीट की जिससे ग्लानि में किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. बहु की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

बहु ने पुलिस से की ये शिकायत 

किसान की बहु ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च की दोपहर 03.30 बजे योगेंद्र विमल देवांगन सहित अन्य आरोपी उसके घर के अंदर घुसे.अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर ससुर चंद्रिका प्रसाद साहू के साथ मारपीट की. जिससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर चंद्रिका प्रसाद साहू ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली. 

Advertisement
इस शिकायत पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 222/2025 धारा 108,115(2), 296,3(5), 333, 351(3) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.प्रकरण में थाना कसडोल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है.

जिला पंचायत सदस्य का पति है मुख्य आरोपी

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 18 से सदस्य सुनीता देवांगन के पति कटगी निवासी योगेंद्र विमल देवांगन उर्फ मुन्ना और फिरू यादव, पंकज देवांगन हैं. इसमें मुख्य आरोपी योगेंद्र विमल देवांगन को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.

Advertisement

रेत खनन और जमीन से जुड़ा है विवाद

किसान के आत्महत्या करने के मामले में रेत खनन और जमीन का विवाद भी सामने आया है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता विमल देवांगन रेत का कारोबार करते हैं. रेत डंप करने वाली जमीन को लेकर किसान और कांग्रेस नेता के बीच विवाद हुआ और फिर कांग्रेस नेता ने घर में घुसकर बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें अंडर कंस्ट्रक्शन मकान से आ रही थी बच्ची के चीखने की आवाज, दौड़े आए माता-पिता, अंदर का नजारा देखते ही उड़ गए होश

हो रही कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि एक रिपोर्ट आई थी जिसमें चंद्रिका साहू नामक व्यक्ति जहर खा लिया था. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच में पता चला कि चंद्रिका साहू का गांव के ही विमल देवांगन और उसके साथियों के साथ विवाद हुआ था. चंद्रिका साहू के साथ मारपीट भी की गई थी. इसी बीच उसने जहर खा लिया था. मामले पर तत्काल मर्ग कायम कर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. साथ ही विमल देवांगन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें Naxali Letter: घबराए नक्सलियों के हाईकमान का एरिया कमेटी को पत्र, कहा- अस्तित्व खतरे में, नहीं मिल रहे लड़ाके

Topics mentioned in this article