Balodabazar Collectrate Agjani: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ीं, फिर 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Devendra Yadav Sent Judicial Custody: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई हिंसा और आगजनी के लिए जिम्मदार माना जा रहा है. उन पर हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उसी मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Balodabazar Violence Case: बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी और हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड सात दिन के लिए फिर बढ़ा दी गई है. यानी अभी 7 दिन और देवेंद्र यादव को जेल में बिताना पड़ेगा. हालांकि बुधवार को केंद्रीय जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या महिलाएं पहुंची, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मना कर दिया. 

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई हिंसा और आगजनी के लिए जिम्मदार माना जा रहा है. उन पर हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. उसी मामले में पुलिस ने 17 अगस्त को देवेंद्र यादव को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था. 

विधायक को जेल मेंराखी बांधने पहुंची महिलाओं ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन

देवेंद्र यादव को राखी बांधने की अनुमति नहीं मिलने से सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित महिलाएँ जेल परिसर के गेट पर प्रदर्शन करने लगी, जिसकी वजह से कुछ देर सड़क जाम जैसी स्थित बन गई. महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल का उपयोग करना पड़ा. कड़ी मशक़्क़त के बाद महिलाओं को सड़क से किनारे किया गया.

विधानसभा क्षेत्र के महिलाएं 8 सालों से विधायक को बांधती आ रही हैं राखी

महिलाओं का कहना था कि राजनैतिक साज़िश के तहत उन्हें जेल हुई है, लेकिन वे आठ सालों से विधायक देवेंद्र यादव को राखी बांधती आ रही है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के पहले ही उन्हें पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. महिलाओं ने कहा कि, उनका भाई जेल की सलाखों के पीछे है, इसलिए वे बहन का कर्तव्य पूरा नहीं कर पाई हैं. 

बलौदाबाजार में सतनामी समाज के हिंसक आंदोलन को समर्थन देने का है आरोप

बलौदाबाजार के अमर गुफा में सतनामी समाज के पवित्र धार्मिक चिन्ह जैतखम्भ के अपमान के विरोध में दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग पर सतनामी समाज के अलग-अलग संगठनों ने 10 जून को बड़ा आंदोलन किया था, जिसे समर्थन देने विधायक देवेंद्र यादव भी पहुंचे थे. इस आंदोलन में भीड़ ने कलेक्ट्रेट को आग लगा दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-नितिन गडकरी को उनके ही दफ्तर में रोड मैप समझाने लगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर!