Collector Deepak Soni took strict action: छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी शुरू हुए अभी महज 22 दिन हुए हैं और बलौदा बाजार जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के मामले सामने आने लगे हैं. जिले में जहां एक तरफ बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं वहीं उनके खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में धान जब्त किया है.
इन जगहों में दी दबिश
प्रशासन की टीम ने सोनाखान, पलारी बलौदा बाजार और भाटापारा में दबिश दी. सोनाखान तहसील के ग्राम बया में विकास ट्रेडर्स पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां से लगभग 850 कट्टा पुराना अवैध धान बरामद हुआ है. टीम ने धान को मौके पर ही सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी तुलसी यादव को सौंपी है. बताया गया कि धान पुराना है और खरीदी प्रणाली से बाहर रखा गया था.
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि जिले में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है और प्रशासन बिचौलियों पर लगातार नजर बनाए हुए है, ताकि अवैध धान उपार्जन केंद्रों तक न पहुंच सके. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
इस पर गोदाम को सील कर दिया गया. वहीं पलारी तहसील क्षेत्र के ग्राम ओड़ान में एसडीएम दीपक निकुंज के नेतृत्व में की गई जांच में 305 बोरी अवैध धान जब्त किया गया. यह धान दिनेश चंद्राकर के निजी गोदाम से मिला. धान को सील कर कोटवार की सुपुर्दगी में दिया गया. कार्रवाई यहीं नहीं रुकी. प्रशासन ने ग्राम तेलासी में बंधु हॉलर मिल में अवैध भंडारण के चलते गोदाम को सील कर दिया. वहीं ग्राम भवानीपुर में चुन्नीलाल साहू के ट्रेडर्स में घोषित स्टॉक से अधिक धान मिलने पर 46 बोरी धान भी जब्त की गई.
ये भी पढ़ें SP Kiran Chavan: इस IPS अफसर की मजबूत प्लानिंग और ढह गए नक्सलियों के PLGA के गढ़, जानें कैसे ?