बलौदा बाजार में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत, चार घायल

Balodabazar Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. हादसा शराब पीने के बाद तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Balodabazar bike accident: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बुधवार को तेज रफ्तार के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में रायपुर के रायपुरा महादेव घाट निवासी सुखीराम कोसले (49) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, बच्ची सहित कुल चार लोग घायल हो गए. हादसा पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. 

जानकारी के अनुसार, रायपुर के रायपुरा महादेव घाट निवासी सुखीराम कोसले (49) अपनी पत्नी सरस्वती कोसले और बच्ची ख्याति कोसले के साथ मोटरसाइकिल से गिरोधपुरी धाम गुरुदर्शन मेले के लिए जा रहे थे. जब वे ग्राम सेमरिया के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भयानक था कि सुखीराम कोसले की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवक गैतरा निवासी योगेश कुमार 24 वर्ष और लखेश्वर यादव 27 वर्ष जो रोहांसी से गैतरा की ओर जा रहे थे, वे भी बुरी तरह जख्मी हो गए.

Advertisement

घायल अस्पताल में भर्ती 

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और पुलिस को सूचना दी. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद महिला और बच्ची को जिला अस्पताल और दोनों युवकों को रायपुर रेफर कर दिया गया. 

Advertisement


नशे के कारण हुआ हादसा 

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस सड़क हादसे की वजह शराब के नशे में तेज रफ्तार वाहन चलाना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP News: भगोरिया उत्सव को राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा, जनजातीय देव लोक महोत्सव में सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान