IAS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कई जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं. इसकी सुगबुगाहट प्रदेश में होने लगी है. माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तारीख तक कई आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी हो सकती है.
प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए आईएएस अफसर
दरअसल हालही में दो जिलों के कलेक्टर्स को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. इनमें से साल 2011 के आईएएस अफसर और बलौदाबाजार के कलेक्टर दीपक सोनी और दूसरे बस्तर के कलेक्टर एस हरीश हैं. इनके केंद्र में प्रतिनियुक्ति में जाने का आदेश जारी होने के बाद दो जिलों में कलेक्टर का पद खाली हो जाएगा. ये दोनों अफसर जल्द ही रिलीव भी होने वाले हैं. ऐसे में सरकार इन जिलों के लिए नए कलेक्टर्स को भेजेगी. ऐसे में तय है कि कुछ आईएएस अफसरों के तबादले हो सकते हैं. बस्तर और बलौदाबाजार के साथ ही और भी जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं.
दिसंबर में भी हुआ था तबादला
दरअसल पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ में 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था. इनमें 7 जिलों के कलेक्टर बदले गए थे. अब एक बार फिर से आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की चर्चा प्रदेश में चल रही है. बताया जा रहा है कि जनवरी महीने के अंत तक आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें IAS Namrata Jain: जानिए कौन हैं युवा महिला IAS अफसर नम्रता जैन? अब संभालेंगी नक्सल प्रभावित जिले की कमान