बलौदा बाजार में धान खरीदी व्यवस्था में लापरवाही, इन अधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर दीपक सोनी ने लिया एक्शन

Baloda Bazar Dhan Kharidi: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Collector Deepak Soni Action: बलौदा बाजार जिले में धान खरीदी व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है. कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के 10 उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है.

कई केंद्रों पर निर्देशों का नहीं किया गया पालन

जिला प्रशासन द्वारा धान खरीदी कार्य की लगातार समीक्षा बैठक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निगरानी की जा रही थी. अधिकारियों को पी-एच-वी ऐप पर टोकन के भौतिक सत्यापन के दौरान स्पष्ट और सही फोटो लेने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जांच में पाया गया कि कई केंद्रों पर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

इन अधिकारियों को जारी किए गए नोटिस

नोटिस जारी किए गए अधिकारियों में बलौदा बाजार अनुभाग के करमदा केंद्र से सुशील पटेल और देवरी से शशि प्रकाश पटेल हैं. सिमगा अनुभाग के मोहरा से दीनदयाल चतुर्वेदी और सिमगा केंद्र से सिकेश ध्रुव, पलारी अनुभाग के अमेरा से प्रभात वर्मा, कसडोल अनुभाग के नरधा से ओ.पी. भारद्वाज, सर्वा से देवेश देवांगन, हसुवा से पुष्पेंद्र पटेल और बलदाकछार से योगेश कुमार ध्रुव शामिल हैं.

नोडल अधिकारी देवेंद्र वर्मा को कारण बताओ नोटिस

इसके अलावा उपार्जन केंद्र खरतोरा में फर्जी धान खरीदी के मामले में नोडल अधिकारी देवेंद्र वर्मा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि संबंधित कर्मचारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. धान खरीदी में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है. लापरवाही बरतने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Clay Mine Collapses: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी खदान धसने से 2 बच्ची समेत 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Topics mentioned in this article