शेयर मार्केट में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगे करोड़ों, फिर खरीदी कारें और कई एकड़ जमीन; महिलाएं समेत 6 जालसाज गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में शेयर मार्केट में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी रामनारायण साहू, एक सरकारी शिक्षक, भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में शेयर मार्केट (Invest in Share Market) में निवेश कर रकम दोगुनी कर देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अनीता साहू, कुसुम रानी साहू, अनिल शंकर साहू, रामनारायण साहू, जानकी साहू और देवनारायण साहू शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें कांकेर और अन्य जगहों से हिरासत में लिया था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपियों ने दो साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की थी. ठगी की गई रकम से आरोपियों ने 70 हेली मशीन, कई एकड़ जमीन, ब्रेजा कार व मोटरसाइकिल खरीदी. साथ ही उनसे 81,000 रुपये नगद और कई बैंक दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार

अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सोनाखान पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम महकम निवासी रामनारायण साहू सरकारी शिक्षक सहित कुल 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनके खिलाफ 4 अपराध दर्ज हैं. पूर्व में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इस मामले में विशेष अनुसंधान टीम जांच के लिए गठित की थी.

ये भी पढ़ें- Viral VIDEO: बारिश के बीच नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ वायरल, पुलिसवाले से भी जमकर की बहस

Advertisement