Dhan Kharidi Fraud in Baloda Bazaar: धान खरीदी में हुए भ्रष्टाचार पर अब प्रशासन एक्शन मोड पर है. पहले तीन समिति प्रभारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा पलारी पुलिस ने धान उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी कर लाखों रुपये कीमत मूल्य की धान की राशि गबन करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
368.78 क्विंटल धान का गबन
जिला प्रशासन के एफआईआर के मुताबिक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा कोदवा प्रभारी शाखा प्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई है कि धान उपार्जन केंद्र प्रभारी आरोपी परदेसी राम साहू ने 8,48,194
रुपये की कीमत के 368.78 क्विंटल धान का गबन कर शासन व समिति क्षति पहुंचाया है.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रशासन ने समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का उपार्जन केंद्र में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ा रुख अपनाते हुए उपार्जन केंद्र प्रभारी, समिति प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
जांच के बाद खुलासा
एफआईआर के मुताबिक, सहकारिता विभाग के संयुक्त जांच दल ने खरीफ विपणन वर्ष 2024 -25 में तहसील पलारी अंतर्गत प्राथमिक क़ृषि साख सहकारी समिति उपार्जन केंद्र जारा में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की जांच की गई. जांच में पाया गया कि उपार्जन केंद्र जारा में 54905.60 क्विंटल धान उपार्जन किया गया है, जबकि 54536.82 क्विंटल धान ही वहां मिला, उपार्जन केंद्र में 368.78 क्विंटल भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं है.
इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
उपार्जन केंद्र प्रभारी परदेशी राम साहु, समिति प्रभारी पंच राम ध्रुव और कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक साहु के खिलाफ थाना पलारी में एफआईआर दर्ज कराई गई. बताया गया कि इसके साथ ही अन्य उपार्जन केंद्रों की भी जांच चल रही है जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़े: Gariaband: खुले में फेंकी लाखों रुपयों की दवाइयां, जांच में अस्पताल की लापरवाही उजागर, अब CMHO ने दी सफाई