Road Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 7 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना जिले के डौंडी थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरहापड़ाव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला
दरअसल रविवार की रात 13 लोगों से भरी एक जायलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें एक बच्चे, 4 महिला 1 पुरुष शामिल हैं. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें बड़े नक्सल लीडर्स के सेफ जोन में घुसेंगे अमित शाह! जानें कितना खतरनाक है दो स्टेट के बॉर्डर का ये इलाका
नामकरण से शामिल होकर लौट रहे थे
वहीं मृतकों के शव को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी जायलो कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे. इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरी ट्रक को ओव्हरटेक करने के चक्कर मे जोरदार टक्कर मार दी. बहरहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में