छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, 6 लोगों की हुई मौत , 7 से ज्यादा घायल

Road Accident: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 से ज्यादा लोग घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Road Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 7 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना जिले के डौंडी थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरहापड़ाव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला

दरअसल रविवार की रात 13 लोगों से भरी एक जायलो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.  इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिनमें एक बच्चे, 4 महिला 1 पुरुष शामिल हैं. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और तत्काल डौंडी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालात काफी नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें बड़े नक्सल लीडर्स के सेफ जोन में घुसेंगे अमित शाह! जानें कितना खतरनाक है दो स्टेट के बॉर्डर का ये इलाका

Advertisement

नामकरण से शामिल होकर लौट रहे थे

वहीं मृतकों के शव को भी बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया.  पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ये सभी जायलो कार में सवार लोग नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से गुरेदा लौट रहे थे. इसी दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव के पास दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरी ट्रक को ओव्हरटेक करने के चक्कर मे जोरदार टक्कर मार दी.  बहरहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें इंजीनियर से बना खूंखार नक्सली, अब एनकाउंटर में हुआ ढेर, जानें इसके बारे में 

Topics mentioned in this article