Bus Accident In Balod:छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर है. यहां यात्रियों से भरी बस पलट गई है. इस हादसे में 20 यात्री घायल हुए हैं. ये हादसा शिकारीटोला गांव के पास हुआ है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की जा रही है. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है.
ड्राइवर हुआ फरार
दरअसल पायल ट्रेवल की यात्री बस रायपुर से बीजापुर जा रही थी. इस बीच ग्राम शिकारीटोला के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई. दुर्घटना होते ही हाहाकार मच गया. बस में सवार 30 यात्रियों में 20 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना होते ही बस का ड्राइवर फरार हो गया.
यात्रियों को निकालकर पहुंचाया अस्पताल
इस घटना में बस में सवार सभी यात्रियों को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद घायल 20 यात्रियों को दल्लीराजहरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां भी का इलाज जारी है. इस घटना के बाद यात्रियों में भारी दहशत है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. फरार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें NHM कर्मचारियों के हड़ताल समाप्त करने के निर्णय को CM साय ने बताया स्वागतयोग्य, आज काम पर लौटेंगे
ये भी पढ़ें Suspend: रामानुजगंज-बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, इस काम में की थी भारी गड़बड़ी