बालोद के भोजराम साहू को मिलेगा ‘शौर्य चक्र’ सम्मान, आतंकियों को दिया था मुंहतोड़ जवाब 

Happy Indpendence Day: आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने वाले बालोद जिले के भोजराम को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Shaurya Chakra: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम ढोर्रीठेमा के वीर सपूत राइफलमैन भोजराम साहू को सेना का ‘शौर्य चक्र' सम्मान मिलने जा रहा है. राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मु ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इसकी स्वीकृति दी है.

आतंकी मुठभेड़ में दिखाई बहादुरी

कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में भोजराम साहू असम राइफल्स के साथ एक विशेष अभियान में शामिल थे. ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. साहू ने खतरे की परवाह किए बिना आगे बढ़कर मोर्चा संभाला और नजदीकी दूरी से जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान उन्हें गोलियां भी लगीं, लेकिन वे डटे रहे और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया.

उनके इसी साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और कर्तव्यपरायणता के लिए उन्हें देश के तीसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार ‘शौर्य चक्र' से सम्मानित किया जाएगा.

गांव में खुशी का माहौल

सम्मान की खबर मिलते ही ग्राम ढोर्रीठेमा में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाई बांटी. परिवार के सदस्यों ने कहा कि भोजराम साहू ने न सिर्फ गांव बल्कि पूरे बालोद जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.

Advertisement

पुरस्कारों की पूरी सूची में शामिल

राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत पुरस्कारों में इस वर्ष कुल 127 वीरता पुरस्कार, 40 विशिष्ट सेवा पुरस्कार और 290 ‘मेंशन-इन-डिस्पैचेस' शामिल हैं. इनमें वीरता पुरस्कारों में 4 कीर्ति चक्र,15 वीर चक्र,16 शौर्य चक्र (जिनमें भोजराम साहू का नाम भी शामिल है),2 ‘बार टू सेना मेडल' (गैलेंट्री),58 सेना मेडल (गैलेंट्री),6 नौसेना मेडल (गैलेंट्री),26 वायुसेना मेडल (गैलेंट्री), इसके अलावा, 7 सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक, 9 उत्तम युद्ध सेवा पदक और 24 युद्ध सेवा पदक भी प्रदान किए जाएंगे.

औपचारिक घोषणा आज

इन सभी सम्मानों की औपचारिक घोषणा 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान की जाएगी. उस क्षण जब तिरंगा लहराएगा और भोजराम साहू का नाम देश के सामने लिया जाएगा, पूरा बालोद गर्व से झूम उठेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों के नाम पदक सूची में घोषित, राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखें लिस्ट

Topics mentioned in this article