Bagicha BEO Maniram Yadav Suspended: सरगुजा संभाग के आयुक्त ने बगीचा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पेंशन प्रकरण को जारी नहीं करने के मामले में हुई है. दरअसल, जशपुर (Jashpur) के बगीचा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) मनीराम यादव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. अब उनके स्थान पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को बगीचा बीईओ का प्रभार सौंपा गया है.
तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित
मनीराम यादव को सरगुजा आयुक्त के आदेश पर निलंबित किया गया है. भृत्य अर्जुन राम के पेंशन निराकरण में रूची नहीं दिखाए जाने पर निलंबन का गाज गिरा है. जानकारी के मुताबरि, भृत्य अर्जुन राम ने जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के पास उनके पेंशन प्रकरण को जारी नहीं करने को लेकर बगीचा बीईओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने डीईओ को जांच टीम बनाने के लिए आदेश जारी किए.
जांच के बाद बीईओ मनीराम यादव को किया गया निलंबित
जांच टीम द्वारा जांच में गलत पाए जाने के बाद कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपा था. जिसके बाद जशपुर कलेक्टर ने सरगुजा आयुक्त को जांच प्रतिवेदन भेजा. वहीं जांच प्रतिवेदन के आधार पर आयुक्त सरगुजा संभाग ने बगीचा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
सुदर्शन पटेल को सौंपा गया बगीचा बीईओ का प्रभार
जारी आदेश में कहा गया है कि बगीचा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव को निलंबित किए जाने के कारण प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिकोण से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुदर्शन पटेल को बगीचा के बीईओ का प्रभार आगामी आदेश के लिए सौंपा जाता है.