DSP Tomesh Verma: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर है. यहां सुकमा के डीएसपी तोमेश वर्मा पर हमला हुआ है. हमलावर सुकमा से पीछा करते हुए दंतेवाड़ा आया था. मौका देखकर चाकू से गले पर वार कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. फिलहाल पुलिस अफसर को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें- DSP Kalpana Verma से पहले भी छत्तीसगढ़ पुलिस में इन 6 खाकी वर्दी वाले अफसरों के 'रिश्तों' ने मचाया बवाल
जानकारी के मुताबिक सुकमा में पदस्थ डीएसपी तोमेश वर्मा किसी काम से दंतेवाड़ा आए थे. इनका सुकमा से एक युवक डीएसपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा. यहां आंवराभाटा में टीवीएस शो रूम से सामने डीएसपी पर चाकू से हमला कर दिया. डीएसपी के गले में गहरी चोट आई है. ये देखते ही हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है. घायल डीएसपी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है.
पूछताछ में होगा खुलासा
हमलावर युवक दंतेवाड़ा थाने में पकड़ा गया है. आरोपी का नाम रविशंकर साहू बताया जा रहा है. जोकि दुर्ग का रहने वाला है. रविशंकर साहू रजनिशा वर्मा के साथ पहले सुकमा आया था. इसके बाद सुकमा से DSP का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा पहुंचा और मौका पाकर हमला कर दिया. हमले की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, इसके बाद ही हमले की असली वजह सामने आ सकेगी.
इस बारे में एसपी गौरव राय ने बताया कि तोमेश वर्मा कोर्ट के काम से आज दंतेवाड़ा आए थे, तब उन पर हमला हुआ है. हमला करने वाले युवक और एक युवती को हिरासत में ले लिया गया है. डीएसपी और आरोपियों के बीच दुर्ग जिले की कोर्ट में एक प्रकरण चल रहा है, ये ही हमले की वजह माना जा रहा है. पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी. डीएसपी की हालत खतरे से बाहर है.