विज्ञापन

Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपा कर रखे विस्फोटकों को ढूंढ निकाला

Chhattisgarh News Today: 28 अगस्त की सुबह 7 बजे थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प डब्बामरका से कोबरा 208 वाहिनी का बल ग्राम छोटेकेड़वाल के जंगल में गस्त कर रहा था. इस दौरान सुरक्षाबलों को देख नक्सली मौके से भागने में कामयाब हो गए. जब इलाके की सर्चिंग की गई, तो मौके से छुपा कर रखे गए भरमार बंदूक, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, फटाका, दवाइयां और अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद की गई.

Anti Naxal Operation: नक्सलियों के मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, सुरक्षाबलों ने जंगल में छिपा कर रखे विस्फोटकों को ढूंढ निकाला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने नक्सलियों (Naxalites) की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल में विस्फोटक छुपा कर रख रखा था, जिसे जवानों ने ढूंढ निकाला. मौके से सुरक्षाबल के जवानों ने भरमार बंदूक, पाइप बम, विस्फोट सहित अन्य सामग्री भी बरामद की है. पुलिस अफसरों के अनुसार नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर समय रहते पानी फेर दिया.

दरअसल, सुकमा जिले के कोंटा और किस्टाराम थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए थे. सूचना के आधार पर सुकमा पुलिस ने जिला बल, 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी और 2 री वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम तैयार की. ये टीमें जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में जमा हुए. इसके बाद  नक्सलियों की घेराबंदी करने के लिए विशेष ऑपरेशन लांच किया. 27 अगस्त को चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेड़ कैंप से एक टीम नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम पातादुलेड़ और आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई. इस दौरान शाम करीब 6 बजे ग्राम पांतादुलेड़ के पास नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियम से लगाए गए 6 किलो का पाइप बम बरामद किया. जवानों ने सुरक्षित ढंग से मौके पर ही बम को निष्क्रिय कर दिया.  

छोटे केडवाल के जंगल से मौत का सामना बरामद

इसी क्रम में 28 अगस्त की सुबह 7 बजे थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प डब्बामरका से कोबरा 208 वाहिनी का बल ग्राम छोटेकेड़वाल के जंगल में गस्त कर रहा था. इस दौरान सुरक्षाबलों को देख नक्सली मौके से भागने में कामयाब हो गए. जब इलाके की सर्चिंग की गई, तो मौके से छुपा कर रखे गए भरमार बंदूक, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, फटाका, दवाइयां और अन्य नक्सली सामग्रियां बरामद की गई.

ये भी पढ़ें- MP के इस जिले में अब 50 लाख की जमीन पर चला बुलडोज़र, सरकार ने जमाया कब्ज़ा

नक्सलियों के ठिकाने से ये सामान हुए बरामद

नक्सलियों के ठिकाने से भरमार बंदूक 1 नग, नक्सल फ्लेग/बैनर 5 नग, फटाका  बम 42 नग, डीसी कनेक्टर (12 वाट) 1 नग, एक्सटेंषन बोर्ड 1 नग, स्पीकर बड़ा वाला 1 नग, स्पीकर छोटा वाला 1 नग, यूनीफार्म लाईन एड 1 नग, रायफल आईल 100 एमएल, कैप 1 नग, पैन 3 नग, नट-बोल्ट 1 किग्रा, स्टील छर्रा छोटा वाला 200 ग्राम, सोल्डर गण 2 नग, सोल्डर इन प्लेट 1 नग, सोल्डर इन वॉयर 1 बंडल, डिजीटल मल्टीमीटर 1 नग, चार्जबल बैटरी  5 नग, सामान्य बैटरी  7 नग, टार्च 2 नग, मल्टी चार्ज 1 नग, एलएडी ब्लब 1 नग, नान इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 7 नग, कोर्डेक्स वॉयर 10 मीटर, वॉयर कटर बड़ा वाला 1 नग, वॉयर कटर छोटा वाला 1 नग, एम्युनेशन पोच 1 नग, पिट्ठु बैग 1 नग, जैकेट 1 नग, नक्सल नोट बुक 4 नग, कैलकुलेट 1 नग, दवाईयॉ.

ये भी पढ़ें- जीआरपी थाने में दलित महिला और उसके पोते की पिटाई , Video Viral होने पर मामले ने पकड़ा तूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close