सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच ज़बरदस्त मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने की खबर

Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जिसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Anti Naxal Operation : छत्तीसगढ़  में के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई चल रही है. शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है. मामला जिले के कोंटा इलाके का है. 

इस सूचना पर निकली थी फोर्स

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि सुकमा जिले के कोंटा के किद्रेलपाड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी है. इस खबर के बाद जवानों की टीम को रवाना किया गया. सुरक्षा बलों के जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. अभी भी जवान इलाके मं मौजूद हैं. यहां मुठभेड़ चल रही है. 

ये भी पढ़ें बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, एक मजदूर की मौत और 6 घायल, घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

कल नक्सलियों ने कराया है बंद

 दरअसल कल 26 मई को नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है. ऐसे में नक्सल इलाके में फ़ोर्स भी सक्रिय हो गई है. लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली बस्तर में सड़क काटकर मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. बीजापुर के इलाकों में मार्ग बाधित कर दिया है. सुकमा में मुठभेड़ की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की है. 

ये भी पढ़ें कोरबा: डिज्नीलैंड मेला में फूड पॉइजनिंग से 3 की मौत, मध्य प्रदेश और यूपी के रहने वाले थे कारोबारी

Advertisement