Naxal Encounter: कांकेर मुठभेड़ पर डिप्टी CM विजय शर्मा का बड़ा बयान, बताया इतने नक्सली हुए हैं ढेर, 2026 तक सफाया तय 

Kanker Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया तय है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांकेर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ पर बयान दिया है.

Kanker Naxalites Encounter:  कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद पर अबूझमाड़ के जंगल में हमारे जवान बहादुरी के साथ नक्सलियों से लड़ रहे रहे हैं. साल 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया तय है. 

छत्तीसगढ़ के कांकेर-नारायणपुर की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अबूझमाड़ के जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. विजय शर्मा ने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मार्च  2026 तक नक्सलियों का सफाया कर देंगे. प्रदेश में अमन, चैन और शान्ति लाने के लिए इसी लक्ष्य  पर सरकार आगे बढ़ रही है. कांकेर के जंगल में सुरक्षा बलों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इसमें अब तक 5 नक्सली मारे जा चुके हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें 

200 से ज़्यादा नक्सली मरे गए हैं 

डिप्टी सीएम ने बताया कि हमारे जवानों ने सालभर के अंदर 200 से ज़्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. साल 2026 तक सभी हथियारबंद नक्सली या तो सरेंडर कर देंगे या फिर नेस्तनाबूत कर दिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. बस्तर के अलग-अलग जिलों में 10 महीनें में साढ़े नौ करोड़ रुपये से ज़्यादा के इनामी नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें कई बड़े कैडर के नक्सली हैं. इधर पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद नक्सलियों में भी बौखलाहट देखने को मिल रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें CG: बैडमिंटन खिलाड़ी को CM का Video Call, कहा- खूब आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं

Topics mentioned in this article