Narayanpur Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षा बल कड़ा रुख अपना रही है. जिला नारायणपुर (Narayanpur) के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम वाला, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ और आसपास के क्षेत्रों में माआवोदियों (Naxalites) के होने की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई की है. सर्चिंग गश्त के दौरान मंगलवार को ग्राम वाला-पांगुड़ के जंगल में सुरक्षा बलों को नक्सलियों से जुड़ी कई चीजें बरामद हुई है.
इन चीजों को किया गया जब्त
सुरक्षा बल को अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों के रसोई गैस सिलेंडर, वेल्डिंग गैस सिलेंडर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदुके, तेल टिन, साबून और भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री मिले हैं. बता दें कि इससे पहले ऐसी नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को नहीं मिली थी, जो पुलिस के लिए बहुत आश्चर्यजनक था.
ये भी पढ़ें :- MP राज्य उपभोक्ता आयोग के चेयरमैन की जबरन सेवानिवृत्ति पर रोक, मोहन सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस
मौके पर ही नष्ट की गई चीजें
नक्सलियों के दैनिक जीवन से जुड़ी चीजें मिलने के बाद सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी चीजों को नष्ट कर दिया. इस नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई रही. सुरक्षा बल का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें :- महादेव बेटिंग ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, MP-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों से 387 करोड़ की संपत्ति जब्त