विज्ञापन

Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े 4 नक्सली, जिन्होंने IED ब्लास्ट कर कोबरा के 2 जवानों को किया था शहीद

Anti Naxal Operation Cobra Commando: सुकमा जिले के तिम्मापुरम गांव के पास सादे वेशभूषा धारण किए कुछ संदिग्ध पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता हुआ देखकर भागने और छिपने लगे. इस दौरान घेराबंदी कर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान नक्सलियों के रूप में हुई है.

Anti Naxal Operation: सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े 4 नक्सली, जिन्होंने IED ब्लास्ट कर कोबरा के 2 जवानों को किया था शहीद

Operation Prahar Anti Naxal: जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. इन चारों नक्सलियों पर टेकलगुड़ा में 23 जून को सीआरपीएफ की वाहन को आईईडी बम से उड़ाने के आरोप हैं. आपको बता दें कि इस वारदात में कोबरा बटालियन के 201 वाहिनी के दो जवान शहीद हो गए थे.

 पुलिस अफसरों ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल नक्सलियों की उपस्थिति जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम इलाके में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प टेकलगुड़ा से एसएस हॉकिप्स, द्वितीय कमान अधिकारी, मुकेश कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट, कृष्ण कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट, के हमराह 150 वाहिनी सीआरपीएफ का बल और विक्रम ठाकुर, सहायक कमाण्डेंट के हमराह 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम तिम्मापुरम और आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए. इस दौरान तिम्मापुरम गांव के पास सादे वेशभूषा धारण किए कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता हुए देखकर भागने और छिपने लगे. इस दौरान घेराबंदी कर 4 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मिलिशिया सदस्य के रूप हुई चारों को पहचान

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कमशः कुंजाम कोसा, वेट्टी लखमा, कुंजाम मंगडु  और मड़कम जोगा बताया. सभी की पहचान नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- MP News: नेम प्लेट लगाने के आदेश पर उज्जैन नगर निगम की आई सफाई,  खबर को लेकर कही ये बात


ये हथियार हुए बरामद

पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से बीजीएल सेल, कोर्डेक्स वायर 2 मीटर, माचिस 2 नग, नक्सल साहित्य, वेट्टी लखमा पिता जोगा के थैले से जिलेटिन रॉड 3 नग, डेटोनेटर, माचिस 2 नग, नक्सल साहित्य, 2. कुजाम मंगडू पिता जोगा  से 1 पीला रंग के प्लास्टिक बैग में टॉप टाइगर बम 3 नग, टिकली फटाका 2 नग, 2 नग माचिस, नक्सल साहित्य एवं 4. मड़कम जोगा पिता आयतु से एक नीला रंग के पॉलिथिन  में 4 नग डेटोनेटर, वायर लाल-काला  3 मीटर बारूद, 150 ग्राम  पेंसिल सेल बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस के इस विधायक को बीजेपी ने पहले पार्टी में किया शामिल, अब मंत्री बनाकर दी ये बड़ी जिम्मेदारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close