छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली. दरअसल, यहां पुलिस ने मदनवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत बंडा पहाड़ रेत गांव के पास हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया.
इसमें स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे डिविजनल कमेटी सचिव को मार गिराया गया. रेड्डी पर 25 लाख रुपये और सलामे पर 10 लाख रुपये का इनाम था. यहां पुलिस की ओर से चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान यह सफलता मिली. मुठभेड़ में नक्सलियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य भी पुलिस ने बरामद करने का दावा किया है.
इस वर्ष अब तक 229 नक्सली मारे जा चुके हैं
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेड्डी महाराष्ट्र के गडचिरोली से लगे इलाके में एक प्रभावशाली माओवादी नेता था. वह माओवादियों के आरकेबी (राजनांदगांव कांकेर बॉर्डर) डिवीजन में माओवादी गतिविधियों को संभाल रहा था. इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 229 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 208 बस्तर संभाग में मारे गए. इस संभाग में बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं.
ऐसे शुरू हुई मुठभेड़
नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के बंडा पहाड़ में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को जमकर मुठभेड़ हुई. दरअसल, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अन्य टीमें सर्च अभियान पर निकली थी. इस दौरान पुलिस पार्टी पर नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई. जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्पेशल जनरल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे डिविजनल कमेटी सचिव मुठभेड़ में मारे गए. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य भी बरामद करने का दावा किया है.
पुलिस ने ये बताई कहानी
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुद्दे हो गई, जिसमें स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विजय रेड्डी और डिवीजन कमेटी सचिव लोकेश सलामे दोनों ही मुठभेड़ में मारे गए. उन्होंने आगे कहा कि सुरक्षाबलों की टीम वापस लौट रही है. टीम के आने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.