Naxalites Arrest: नक्सलियों का पिछले दो दिनों में बड़ा नुकसान हुआ है. आंध्र प्रदेश में माडवी हिड़मा और उसकी पत्नी समेत छह नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ था. दूसरे दिन बुधवार को भी उसी जगह 7 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, अब आंध्र प्रदेश की पुलिस ने कई जिलों में 3 SZCM समेत 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
इसमें नक्सलियों के जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली शामिल हैं. जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार होने वालों में नक्सली DVCM मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा का भी नाम शामिल हैं. इलाके में चर्चित एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी गिरफ्तार हुआ है.
आंध्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर मुठभेड़
छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. नक्सल कमांडर माडवी हिड़मा और उसकी पत्नी राजे समेत छह नक्सलियों की मंगलवार को मुठभेड़ में मौत हो गई थी. अब दूसरे दिन 7 नक्सली मारे गए हैं. मरने वालों में मेटरू जोगा राव उर्फ टेक शंकर, सीता उर्फ सरिता, सुरेश उर्फ रमेश, लोकेश उर्फ गणेश, सैनू उर्फ वासु, अनीता और शम्मी शामिल हैं, जिनमें इनमें 4 पुरुष और 3 महिला हैं. सुरक्षाबलों ने सभी के शव बरामद कर लिए हैं. मौके से 2 एके 47 समेत 8 हथियार भी मिले हैं.
कल मारा गया था हिड़मा
आंध्रा के एएसआर जिले के रामपचोदवरम उप-मंडल के मारेदुमिल्ली के पास मंगलवार सुबह 6 बजे से 7 बजे के बीच हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए थे, जिसमें खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा (Naxali Commandor Hidma) और उसकी पत्नी मडागम राजे भी शामिल थी. इसके अलावा लकमल, कमलू, मल्ला और देवे हैं. देवे हिड़मा का गार्ड था. इनके पास से 2 एके-47, 1 रिवॉल्वर, 1 पिस्तौल बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- जहां हिड़मा मारा गया वहीं एक और बड़ा एनकाउंटर, 7 नक्सली ढेर, राजनांदगांव में एक जवान घायल
ये भी पढ़ें- दो दशकों तक जंगल में जिसने किया नरसंहार, ऐसे हुआ माओवादी हिंसा के अंतिम प्रतीक माड़वी हिड़मा का अंत