Bastar Pandum 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना, बस्तर पंडुम में हुए शामिल

Amit Shah in Bastar Pandum 2025: बस्तर पंडुम में शामिल होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. वे जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दंतेवाड़ा:

Amit Shah in Bastar Pandum 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे. मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करने के बाद शाह 'बस्तर पंडुम' कार्यक्रम में शामिल हुए.

चौदहवीं शताब्दी में निर्मित धार्मिक स्थल दंतेश्वरी मंदिर देवी दंतेश्वरी को समर्पित है. यह मंदिर दक्षिण बस्तर क्षेत्र में राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा शहर में स्थित है. बता दें कि चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं.

'बस्तर पंडुम' में शामिल हुए शाह

दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेअमित शाह आज सांस्कृतिक कार्यक्रम 'बस्तर पंडुम' के समापन समारोह में शामिल हुए. इसके बाद शाह नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षा बलों के कमांडरों से बातचीत करेंगे.

सीएम साय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'पवित्र चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर आज दंतेवाड़ा में देश के माननीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.'

Advertisement


 

नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा करेंगे अमित शाह

शाम को वह दिल्ली रवाना होने से पहले शाम 5.20 बजे नया रायपुर के एक होटल में नक्सल विरोधी अभियानों और समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. भाजपा के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने जनवरी से अब तक कई मुठभेड़ों में करीब 350 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से ज्यादातर बस्तर क्षेत्र में हैं.

Advertisement

2026 तक नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़ !

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा है कि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है. बस्तर क्षेत्र में 29 मार्च को हुई दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सली मारे गए थे.

शाह ने मंगलवार (एक अप्रैल) को बताया था कि भारत ने वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या को 12 से घटाकर छह कर लिया है जो एक बड़ी उपलब्धि है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'बस्तर में गोलियों की जगह सुनाई दे रही स्कूल की घंटी...' पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री को गौर मुकुट पहनाकर CM ने किया स्वागत