Naxal Surrender: 49 लाख रुपये के इनामी समेत 33 नक्सलियों की गिरफ्तारी और सरेंडर पर अमित शाह आए सामने, फिर किया ये बड़ा ऐलान

Chhattisgarh Naxal Encounter Updates: शाह ने कहा कि बीजापुर में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि, 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर के मुख्यधारा में लौटने की बात कही. पुलिस ने जानकारी दी कि 33 नक्सलियों में से लगभग 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपये का इनाम था. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

शाह ने कहा कि बीजापुर में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, सुकमा की बडे शेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गई है.

Advertisement

2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने की बात दोहराई

इस मौके पर एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपना कर जल्द हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हो जाएं. उन्होंने एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की बात कही. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, सुकमा की बडे शेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गई है. अमित शाह ने कहा कि छिपे हुए नक्सलियों से मेरी अपील है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपनाकर यथाशीघ्र हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों. 31 मार्च 2026 से पहले हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CG Congress: कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के फैसले को किया दरकिनार!, बागी को बना दिया निगम में नेता प्रतिपक्ष

Advertisement

इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह संतोष की बात है कि माओवादी अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाह रहे हैं. आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास आदि के लिए नियमानुसार हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के मुताबिक मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है.

Topics mentioned in this article