विश्व ओज़ोन दिवस: 609 स्कूली बच्चों और 51 शिक्षकों ने निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में लिया हिस्सा 

CG News: विश्व ओजोन दिवस के मौके पर अंबिकापुर की सरकारी स्कूलों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. अदाणी फाउंडेशन की ओर से आयोजित निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: विश्व ओज़ोन दिवस 2025 के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की स्कूलों में निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल, ग्राम चकेरी, बासन, परसा, तारा एवं अदाणी विद्या मंदिर, साल्ही में ओज़ोन दिवस की थीम "विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई" पर प्रतियोगिताएं हुईं. 

जागरुकता बढ़ाने हुए कार्यक्रम 

यह सक्रियता कार्यक्रम पीईकेबी व पीसीबी खदान के आसपास के गांवों में आयोजित किए गए, ताकि स्थानीय समुदाय और छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके. इस कार्यक्रम में कुल 609 छात्र-छात्राओं और 51 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विजेताओं को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए.

हाई स्कूल चकेरी में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राहुल सिंह (कक्षा 9), द्वितीय स्थान पर जगन्नाथ सिंह (कक्षा 10) और तृतीय स्थान पर अनुज सिंह (कक्षा 10) रहे. मिडिल स्कूल चकेरी की चित्रकला प्रतियोगिता में विवेक (कक्षा 8) ने प्रथम, संगीता (कक्षा 8) ने द्वितीय और रिय (कक्षा 6) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

सरकारी मिडिल स्कूल बसन में प्रधानाध्यापक भारत सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में भगवती (कक्षा 7) ने प्रथम, साक्षी (कक्षा 6) ने द्वितीय और मोनू विश्वकर्मा (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान हासिल किया. अदाणी विद्या मंदिर साल्ही में प्रधानाध्यापक आशीष कुमार पांडे के नेतृत्व में आयोजित ओज़ोन दिवस चित्रकला प्रतियोगिता में कल्पना (कक्षा 7) प्रथम, भूमि भारती (कक्षा 8) और रागिनी (कक्षा 8) संयुक्त रूप से द्वितीय तथा निशु (कक्षा 6) तृतीय स्थान पर रहीं.हाई स्कूल तारा में प्रधानाध्यापिका भानुप्रभा के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता में गीता (कक्षा 11) ने प्रथम, सतपाल (कक्षा 11) ने द्वितीय और दीपक कुमार (कक्षा 11) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें Bus Accident: दल्लीराजहरा में यात्रियों से भरी पायल ट्रेवल की बस पलटी, 20 यात्री घायल


 

Topics mentioned in this article