Human Trafficking:सहेली ने दो लाख में बेच दिया! जबरन शादी और मानव तस्करी का हुआ खुलासा

Chhattisgarh News: अंबिकापुर पुलिस ने काम का झांसा देकर ले जाने और मानव तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है. जिसमें पीड़िता की सहेली ने ही उसे दो लाख रुपयों में बेच दिया था. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

Human Trafficking: मानव तस्करी और युवतियों को काम दिलाने का झांसा देकर उन्हें बेच दिए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर के मणीपुर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से दो युवकों को गिरफ्तार किया है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिछले माह 19 नवंबर को एक शादी पार्टी में काम करने के बहाने उसकी सहेली अलका पत्थलगांव ले जाने के बहाने उज्जैन ले गई थी.

जहां अशोक नामक युवक ने पीड़िता से बलपूर्वक विवाह कर लिया और उसकी सहेली अलका ने भी उसका फोन उठाना बंद कर दिया.आरोपी अशोक ने ही उसे बताया कि अलका ने उसे दो लाख रुपये में बेच दिया है और जब तक दो लाख रुपये वापस नहीं मिलेंगे तब तक वह उसे नहीं छोड़ेगा.

परिजनों ने थाने में की थी शिकायत

पुलिस का कहना है कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्री प्रार्थना को 19 नवम्बर उसकी सहेली जिसका नाम अलका ने काम दिलाने के लिए उज्जैन ले गई थी. तब से उसका कोई अता-पता नहीं है. जबकि अलका गांव में रह रही है. जिसके बाद पुलिस ने अलका से पूछताछ की. इस मामले को लेकर मणीपुर पुलिस की एक टीम उज्जैन के लिए रवाना हुई और वहां भंवर सिंह नामक व्यक्ति के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया. 

पीड़िता ने ये बताया 

पीड़िता ने पूछताछ पर बताया कि उसकी सहेली अलका उसे उज्जैन स्टेशन पर मुकेश, अशोक और भंवर सिंह को सौंपकर चली गई थी. यहां से 15 किमी दूर ऑटो से लेकर गांव बड़ोदिया पहुंचे थे, जहां अशोक और मुकेश ने जबरन भंवर सिंह से उसकी शादी कर दी. आरोपी भंवर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी मुकेश सिंह गोहाना को भी दबिश देकर गिरफ्तार किया गया.पुलिस द्वारा मामले के फरार आरोपी अशोक और युवती अलका की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 143 (2),187,3(5),140 (3) 142,144, (2)64 2D  बी एन एस पंजीबद्धकर विवेचना में लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: बीजापुर के जंगल से 18 नक्सलियों के शव बरामद, पहचान होना बाकी

Topics mentioned in this article