Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में SECL की अमेरा कोल एक्सटेंशन खदान के विस्तार को लेकर बड़ा हंगामा हो गया. खदान विस्तार का विरोध कर रहे ग्रामीण अचानक उग्र हो गए और लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और गुलेल से लैस होकर पुलिस बल पर हमला कर दिया.
हमले में करीब 40 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं, जबकि भिड़ंत में कई आंदोलनरत ग्रामीण भी घायल हुए हैं. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा है.
तनाव बढ़ता देख प्रशासन ने आंसू गैस के गोले भी मंगवाए हैं. मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) भी मौजूद हैं और हालात पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अमेरा कोल माइंस क्षेत्र में अभी भी तनावपूर्ण माहौल है, और पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है.
खबर अपडेट की जा रही है....