RI Paper Leak Case In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की 2024 RI (Revenue Inspector) परीक्षा लीक मामले में आज EOW ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अम्बिकापुर में निवास करने वाले चार RI के निवास में छापा मारा है. बताया जा रहा है कि आज बुधवार की तड़के सुबह पांच बजे ही EOW की चार टीम अम्बिकापुर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले इन RI के निवास में छापा मारा है. इस दौरान पुलिस के जवान भी घर के बाहर तैनात कर दिए गए हैं ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति घर के अंदर चल रहे कार्रवाई में दखल ना दे सके.
जानकारी के मुताबिक जिन RI के निवास में EWO की टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की है, इनमें महुआपारा निवासी आरआई गौरीशंकर, फुंदुर्दिहारी निवासी आरआई नरेश मौर्य, बौरीपारा शिकारीरोड निवासी आरआई धरमसाय लकड़ा
कोणार्क सिटी निवासी आरआई अभिषेक सिंह है. ये सभी चारों RI वर्तमान में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में पदस्थ हैं. लेकिन छापा के दौरान ये सभी RI अपने निवास में सो रहे थे.
पटवारी से RI बने हैं ये सभी
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग के द्वारा वर्ष 2024 में RI के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में पेपर लीक हुआ जिसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने ये पूरा मामला विधानसभा में उठाया था. जिसके बाद इस परीक्षा की जांच का जिम्मा EOW को सौंप दिया गया. जिसके तहत पेपर लीक मामले में EOW ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसी के तहत आज छत्तीसगढ़ में 20 स्थानों पर एक साथ छापा मारकर कार्रवाई को अंज़ाम दिया गया है.
ये है पूरा मामला....
RI की विभागीय परीक्षा (Revenue Inspector भर्ती परीक्षा) 7 जनवरी 2024 को हुई थी. जिसका परिणाम 29 फरवरी 2024 को घोषित किया गया था. इस मामले में आरोप है कि परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र “आउट” कर दिए गए थे.कमेटी ने पाया कि कई परीक्षार्थी आपस में “रिश्तेदार” थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 72 अभ्यर्थी आपस में संबंधी थे.उनमें से 22 व्यक्तियों का चयन हुआ, जो आपस में जुड़े हुए (पति-पत्नी, भाई-भाई, साली आदि) थे. जांच कमेटी (5 सदस्यों वाली) ने “री-एग्जाम (पुन: परीक्षा)” कराने की सिफारिश की थी. खास जांच में यह भी पता चला कि ओएमआर शीट पर “मोबाइल नंबर” लिखा हुआ था, जो गोपनीयता की दृष्टि से गलत माना गया.
दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं
सूत्रों की मानें तो अंबिकापुर में जिन चार RI के निवास में EOW टीम के द्वारा छापा मारकर कार्रवाई की जा रही है, इसमें सबसे खास बात यह है कि टीम परीक्षा लीक और रुपए लेन देन के सभी पहलुओं के तहत दस्तावेज खंगाल रही है. इसके साथ ही चारों RI से पूछताछ भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें हिड़मा के एनकाउंटर के बाद पूर्व नक्सली ने जारी किया Video, कहा- हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौट आओ साथियों